26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : बिहार पुलिस पर भारी पड़ा शराब माफिया का तोता, पुलिस ने पूछा सवाल तो जानें पक्षी ने क्या दिया जबाव

गया में शराब माफिया के घर पर दारोगा ने जब तोते को देखा तो उन्हें लगा शायद तोता उन्हें शराब माफिया के बारे में कुछ जानकारी दे देगा और उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी. लेकिन पिंजरे में बंद तोता पुलिस की टीम को देखकर लगातार पापा कटोरे कटोरे कटोरे बोल रहा था

शराबबंदी वाले इस बिहार में अब पुलिस को शराब माफिया का पता लगाने के तोते से पूछताछ करनी पर रही है. बिहार पुलिस का एक अजीबो -गरीब वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी तोते से बात कर शराब धंधेबाजों का पता लगाने में जुटे हैं. लेकिन तोते ने पुलिस को अपने में मालिक के बारे में कुछ नहीं बताया और पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. यह वीडियो गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.

शराब माफिया के घर छापेमारी के लिए पहुंची थी पुलिस 

दरअसल पुलिस की एक टीम शराब माफिया को पकड़ने के लिए उसके गांव में छापेमारी करने गयी थी. लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने से पहले शराब धंधेबाज अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर छोड़ कर मौके फरार हो गया. पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो उस वक्त घर में तोते के अलावा परिवार का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था. फिर क्या दारोगा ने जब तोते को देखा तो उन्हें लगा शायद तोता उन्हें शराब माफिया के बारे में कुछ जानकारी दे देगा और उन्होंने उससे पूछताछ शुरू कर दी. लेकिन पिंजरे में बंद तोता पुलिस की टीम को देखकर लगातार पापा कटोरे कटोरे कटोरे बोल रहा था


पुलिस पर भारी पड़ा तोता 

तोते द्वारा कोई खास जबाव नहीं देने के बावजूद पुलिस कर्मी उससे सवाल जवाब करने लगे. वो पुछ रहे थे कि ऐ तोतवा अमृत मल्लाह कहां गया? कटोरा में दारू बनाता है? कहां गैलो तोहर मालिक? तोरा छोड़के भाग गैइलौ.. दारोगा कन्हैया तोते से सवाल करते रहे और तोता अपने अंदाज में जवाब देता रहा कि पापा कटोर-कटोरे-कटोरे. इस मामले मीन दारोगा का कहना है कि तोते को देखने के बाद कोशिश की गयी की उससे कुछ जानकारी प्राप्त हो सके लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया. तोता शायद अपने मालिक व उसके परिवार के लोगों की आवाज पहचानता है. इसकी वजह से वह कोई जानकारी नहीं दे सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें