21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trending Shows on JioHotstar: कॉमेडी शो से कार्टून तक, जियो हॉटस्टार पर बवाल काट रही ये फिल्में-सीरीज, दूसरे नंबर वाले को मिली जबरदस्त रेटिंग

Trending Shows on JioHotstar: जियो हॉटस्टार की 19 दिसंबर की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें कॉमेडी, रियलिटी शो, फिल्में, वेब सीरीज और कार्टून तक शामिल हैं. इसी बीच आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

Trending Shows on JioHotstar: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर दिन दर्शकों की पसंद बदलती रहती है कोई कॉमेडी देखना चाहता है, तो कोई एक्शन या हॉरर का मजा लेना चाहता है. इसी बीच 19 दिसंबर को जियो हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें टीवी शो, वेब सीरीज, बॉलीवुड, हॉलीवुड और यहां तक कि कार्टून भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारती सिंह का कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ है, जिसने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है. 

लाफ्टर शेफ्स 3

यह शो कॉमेडी और कुकिंग का अनोखा कॉम्बिनेशन है, जिसे भारती सिंह अपनी मजेदार अंदाज में होस्ट कर रही हैं इस समय शो का सीजन 3 चल रहा है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस सीजन में देबीना भट्टाचार्या, गुरमीत चौधरी, ईशा सिंह, ईशा मालवीय और तेजस्वी प्रकाश जैसे टीवी के पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस 19

दूसरे नंबर पर सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ मौजूद है. हाल ही में इस सीजन का फिनाले हुआ है, जिसके बाद शो को दोबारा देखने वालों की संख्या बढ़ गई है इस बार गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा इस शो को टीआरपी चार्ट में भी जबरदस्त रेटिंग मिली है और यह इस हफ्ते टॉप 1 पर ट्रेंड कर रही है.

शोले

तीसरे नंबर पर एक क्लासिक फिल्म ने जगह बनाई है. साल 1975 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है. रमेश सिप्पी की ओर से निर्देशित इस फिल्म के डायलॉग, किरदार और गाने आज भी याद किए जाते हैं. सलीम-जावेद की लिखी कहानी और अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे सितारों की दमदार एक्टिंग ने इस फिल्म को अमर बना दिया है

सुपरमैन

चौथे स्थान पर हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ है, जो साल 2025 की चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.1 है. एक्शन, इमोशन्स और सुपरपावर से भरी यह फिल्म खासकर यंग ऑडियंस के बीच काफी पसंद की जा रही है

अलारम

पांचवें नंबर पर अमेरिकन एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘अलारम’ है. भले ही इसकी IMDb रेटिंग 3.3 हो, लेकिन फिर भी थ्रिल और सस्पेंस पसंद करने वाले दर्शकों के बीच यह फिल्म चर्चा में है. 

गेम ऑफ थ्रोन्स

छठे नंबर पर हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ है. इस सीरीज के कुल 8 सीजन हैं और इसकी IMDb रेटिंग 9.2 है. 

इट – वेलकम टू डेरी

सातवें नंबर पर टीन हॉरर सीरीज ‘इट: वेलकम टू डेरी’ है. इस सीरीज का अभी सिर्फ एक सीजन आया है, लेकिन इसका डरावना माहौल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. 

रुद्र तांडवम

आठवें स्थान पर तमिल भाषा की एक्शन फिल्म ‘रुद्र तांडवम’ है. फिल्म की IMDb रेटिंग 5.5 है साउथ इंडियन एक्शन फिल्मों के फैंस के बीच यह मूवी खास पसंद की जा रही है.

वॉन्टेड

नौवें नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ है, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.7 है. दमदार एक्शन और सलमान खान की एंट्री ने इस फिल्म को यादगार बना दिया था और आज भी लोग इसे दोबारा देखना पसंद कर रहे हैं.

डोरेमोन

टॉप 10 की लिस्ट में आखिरी नंबर पर बच्चों का फेवरेट जापानी कार्टून ‘डोरेमोन’ है. इसकी IMDb रेटिंग 8.2 है. बच्चों के साथ-साथ बड़े भी इस कार्टून को देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह हमेशा ट्रेंडिंग में बना रहता है.

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 7: गिरावट के बावजूद नहीं टूटा ‘अखंडा 2’ का दम, सात दिनों में कमाए इतने करोड़, देखें कलेक्शन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel