20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akhanda 2 Box Office Collection Day 7: गिरावट के बावजूद नहीं टूटा ‘अखंडा 2’ का दम, सात दिनों में कमाए इतने करोड़, देखें कलेक्शन

Akhanda 2 Box Office Collection Day 7: नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में मजबूत पकड़ बनाई है. सातवें दिन हल्की गिरावट के बावजूद फिल्म ने 76.40 करोड़ रुपये की नेट कमाई कर ली है.

Akhanda 2 Box Office Collection Day 7: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण की दमदार एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2: थंडवम’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और सातवें दिन भी इसकी कमाई ने मेकर्स को राहत दी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही शानदार ओपनिंग ली थी. वीकेंड के समय थिएटरों में अच्छी भीड़ देखने को मिली और वीकेंड खत्म होने के बाद भी फिल्म की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है. इसके बावजूद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

सातवें दिन की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने भारत में करीब 3.30 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. वहीं सातवें दिन फिल्म ने लगभग 2.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही पहले हफ्ते में फिल्म की कुल नेट कमाई 76.40 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. हालांकि सातवें दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली. ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो वीकडे होने के बावजूद फिल्म का टिके रहना इसकी कहानी और स्टार पावर को दर्शाता है.

डे वाइज कलेक्शन:

Box Office Collection Day 7
Box office collection day 7

फिल्म की टीम

‘अखंडा 2: थंडवम’ का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर बोयापाटी श्रीनु ने किया है, जो अपने बड़े स्केल और हाई-वोल्टेज एक्शन के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण एक बार फिर डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जैसा कि पहले पार्ट में भी देखने को मिला था. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और डायलॉग फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. फिल्म में संयुक्ता मेनन, आदि पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सस्वता चटर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. मजबूत कहानी, भव्य एक्शन सीक्वेंस और धार्मिक टच ने फिल्म को एक अलग पहचान दी है.

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 6: मिड-वीक में ‘अखंडा 2’ की रफ्तार हुई धीमी, छठे दिन की कमाई देख उड़ जायेंगे होश

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel