Akhanda 2 Box Office Collection Day 6: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2: थांडवम’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है. हालांकि अब वीकेंड खत्म होने के बाद इसकी कमाई थमती नजर नहीं आ रही है. शुरुआत से ही फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वीकडेज में इसका कलेक्शन घटते जा रहा है, इसके बावजूद यह करोड़ों में कमाई कर रही है. धुरंधर और किस किसको प्यार करूं 2 के बीच अखंडा 2 मजबूती से खड़ी है.
फिल्म का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने छठे दिन यानी बुधवार को करीब 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 73.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पहले पांच दिनों में ही फिल्म 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी.

मिडवीक में भी दर्शकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स
वीकेंड के बाद जब ज्यादातर फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, ऐसे समय में ‘अखंडा 2’ का टिके रहना मेकर्स के लिए राहत की बात है. बुधवार को थिएटर्स में दर्शकों की मौजूदगी ठीक-ठाक बनी रही, खासकर शाम और रात के शोज में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ‘अखंडा 2: थांडवम’ में बालकृष्ण एक बार फिर अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते दिख रहे हैं. फिल्म में उनका रोल और दमदार एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म का निर्देशन बॉयापाटी श्रीनु ने किया है. बालकृष्ण के साथ फिल्म में संयुक्ता मेनन, आधी पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सस्वता चटर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं, जिन्होंने कहानी को मजबूती दी है. अब सबकी निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं. अगर फिल्म इसी तरह कमाई करती रही, तो जल्द ही यह 80 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है.

