ePaper

Ranveer Singh: अभी-अभी पापा बने रणवीर सिंह ने जिम में दिखाया बीस्ट मोड, Don 3 में जल्द मचायेंगे धूम

26 Sep, 2024 6:01 pm
विज्ञापन
Ranveer Singh

Ranveer Singh

रणवीर सिंह ने जिम में बीस्ट मोड दिखाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस फोटो शेयर की और फैंस को अपने मसल्स फ्लेक्स करके चौंका दिया. जानिए उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में.

विज्ञापन

Ranveer Singh: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया. पैरेंटिंग में बिजी होने की वजह से दोनों ने कुछ टाइम के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. लेकिन अब रणवीर ने अपनी जिम पिक शेयर की है जिसमें वो खूब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. रणवीर ने अपने जबरदस्त मसल्स और टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट किया है. ऐसा लग रहा है कि वो अपनी अगली फिल्म डॉन 3 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी में रणवीर कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. जानिए बाकी डिटेल्स!

रणवीर की दमदार वापसी

रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम से पोस्ट-वर्कआउट पिक शेयर की है. वाइट वेस्ट, ब्लू शॉर्ट्स और जिम ग्लव्स पहने हुए वो अपने मसल्स फ्लेक्स कर रहे हैं. इस ‘बीस्ट मोड’ लुक में रणवीर ने सबको फिटनेस गोल्स दे दिए हैं. अब ये साफ है कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉन 3’ के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं.

Ranveer Singh
Ranveer singh

डॉन 3 में न्यू डॉन की एंट्री

डॉन 3 में रणवीर सिंह को न्यू डॉन के तौर पर इंट्रोड्यूस किया गया है. अगस्त 2023 में इसकी अनाउंसमेंट हुई थी. रणवीर की आवाज में वो आइकॉनिक डायलॉग सुनकर फैंस क्रेजी हो गए थे, 11 मुल्कों की पुलिस मुझे ढूंढ रही है, पर पकड़ पाया है मुझे कौन? मैं हूं डॉन. इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस में फिल्म को लेकर काफी बज है.

शूटिंग और रिलीज अपडेट

डॉन 3 की शूटिंग 2025 में स्टार्ट होगी क्योंकि फरहान अख्तर के बाकी प्रोजेक्ट्स की वजह से ये पोस्टपोन हो गई है. फिल्म को 2025 में रिलीज करने का प्लान है. फैंस रणवीर के डॉन अवतार को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

दीपिका का मजेदार मॉम मूमेंट

दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी मॉम लाइफ को लेकर एक मजेदार रील शेयर की है. इसमें उन्होंने पैरेंटिंग के स्ट्रगल्स को काफी फनी तरीके से दिखाया है. रील के साथ दीपिका ने एक फनी GIF भी लगाया है जो उनके नए रोल को दर्शाता है.

रणवीर और दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

दीपिका पादुकोण हाल ही में ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आई थीं. अब वो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी, जो दिवाली के आसपास रिलीज होने वाली है. वहीं रणवीर की दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है जिसमें संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स शामिल हैं.

Also read:फरहान अख्तर ने बताया क्यों रणवीर सिंह बने डॉन 3 के लिए सही चॉइस

Also read:रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी साथ में शुरू करेगे एक्शन का गेम, फिल्म को लेके आया नया अपडेट

Also read:रनवीर सिंह की एक और फिल्म हुईं डब्बा बंद, साउथ के इस निर्देशक ने शेयर की पूरी जानकारी

विज्ञापन
Sahil Sharma

लेखक के बारे में

By Sahil Sharma

Literature enthusiast with go getter persona, Putting my thoughts out there with the tendency that world will read it. Currently writing on the updates of tinsel town Bilbliographic, Enthusiastic, Positive

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें