Mahhi Vij-Jay Bhanushali Divorce: टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में शुमार रहे माही विज और जय भानुशाली ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. करीब 16 साल की शादी के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. इस खबर की पुष्टि उन्होंने रविवार को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल नोट शेयर करके की.
अपने साझा बयान में माही और जय ने साफ किया कि भले ही वे पति-पत्नी के तौर पर अलग हो गए हों, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और खासकर अपने तीन बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए साथ खड़े रहेंगे.
यहां देखने नोट-

इमोशनल नोट शेयर कर दी सेपरेशन की न्यूज
अपने नोट में उन्होंने लिखा, “आज हम जिंदगी की इस यात्रा में अलग होने का फैसला करते हैं, लेकिन फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे. शांति, विकास, दया और इंसानियत हमेशा हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं.”
बच्चों को लेकर दोनों ने भावुक अंदाज में कहा कि वे उनके लिए सबसे अच्छे माता-पिता और दोस्त बने रहेंगे. उन्होंने लिखा, “हम अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए जो भी सही होगा, वह करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.”
“इस कहानी में कोई विलेन नहीं है”
माही और जय ने यह भी साफ किया कि उनके अलगाव के पीछे कोई विवाद या नकारात्मकता नहीं है. नोट में आगे लिखा गया, “इस कहानी में कोई विलेन नहीं है. हम ड्रामा की बजाय शांति और समझदारी को चुनते हैं.” नोट के अंत में दोनों ने एक-दूसरे के लिए सम्मान और सपोर्ट बनाए रखने की बात कही और फैंस से भी प्यार, सम्मान और दया की उम्मीद जताई.
बता दें कि माही विज और जय भानुशाली ने 11 नवंबर 2011 को शादी की थी. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था, जबकि राजवीर और खुशी को उन्होंने साल 2017 में गोद लिया था.

