26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में संन्यास लेने के बाद मूवीज में वापसी को लेकर ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा से आना…

फिल्म करण अर्जुन फेम एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अब साध्वी का जीवन अपना लिया है. उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 में संन्यास ले लिया. अब एक्ट्रेस ने अपने फिल्मों में दोबारा आने पर रिएक्ट किया है. साथ ही बताया है कि अब उनका फिल्मों में आना मुमकिन नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

90 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान संन्यास ले लिया. एक्ट्रेस आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़ी हैं आर अब उन्हें नया नाम ‘माई ममता नंद गिरी’मिल गया है. हालांकि उनके चाहने वालों ये जानना चाहते हैं कि क्या वह फिर से फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि अब उनका फिल्मों में नामुमकिन है. साथ ही ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी उनके लिए अकल्पनीय है.

फिल्मों में क्या वापसी करेंगी ममता कुलकर्णी?

ममता कुलकर्णी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ”मैं दोबारा फिल्में करने का सोच भी नहीं सकती. ये मेरे लिए पॉसिबल नहीं है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, आपको लाइफ में सबकुछ चाहिए होता है, एंटरटेनमेंट भी. आपको अपनी जरूरतों को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन आध्यात्मिकता ऐसी चीज है जो आपको अपने लक से मिलती है. सिद्धार्थ (भगवान बुद्ध) ने अपनी लाइफ में सबकुछ देखा था और उसके बाद उन्होंने इसे बदलने का फैसला किया.”संन्यास लेने के बारे में ममता ने कहा कि, ये महादेव और महा काली का आदेश था. ये मेरे गुरु का आदेश था. उन्होंने ये दिन चुना था. मैंने कुछ नहीं किया.

शाहरुख खान, सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियरमें शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. उनकी फिल्म करण अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ममता कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें आंदोलन, छुपा रुस्तम, क्रांतिवीर, वक्त हमारा है का नाम शामिल है. वह आखिरी बार फिल्म कभी तुम कभी हम में नजर आई थी और उसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गई. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुकी है. उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और ड्रग डीलर विकी गोस्वामी से जुड़ चुका हैं.

यह भी पढ़ें ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने बाबा रामदेव ने किया रिएक्ट, कहा- हमें संत बनने के लिए 50 साल…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel