Happy birthday Karisma Kapoor : 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार करिश्मा कपूर आज अपना 46 वां बर्थडे मना रही हैं. करिश्मा कपूर ने 1991 में 'प्रेम कैदी' फिल्म से डेब्यू किया और 'अनाड़ी', 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं. अक्सर करिश्मा अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाती हैं. तो उनके इस जन्मदिन पर आपको दिखाते है करिश्मा के परिवार के साथ उनकी अनसीन तसवीरें.