Dhurandhar vs Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इस समय दो अलग-अलग जॉनर की फिल्मों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल रही है. एक तरफ रणवीर सिंह की मल्टी-स्टारर स्पाई एक्शन-थ्रिलर धुरंधर है, तो दूसरी ओर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं 2. अब सवाल यह है कि गुरुवार के दिन दर्शकों का रुझान किस फिल्म की ओर ज्यादा रहा, आइए कलेक्शन रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की धुरंधर ने गुरुवार यानी 14वें दिन शाम 7 बजे तक करीब 14.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 452.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि नाइट शोज के बाद ये आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं.
फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो लयारी गैंग्स के बीच एक बेहद खतरनाक अंडरकवर मिशन पर जाते हैं.
किस किसको प्यार करूं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
वहीं, कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी नजर आ रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार (7वें दिन) शाम 7 बजे तक महज 0.52 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.62 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है. नाइट शोज से हल्का इजाफा संभव है, लेकिन फिल्म की स्थिति अब भी कमजोर बनी हुई है.
किसका पलड़ा भारी?
कलेक्शन रिपोर्ट साफ इशारा करती है कि रणवीर सिंह की धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर पूरी मजबूती के साथ टिकी हुई है और लगातार शानदार कमाई कर रही है. वहीं, किस किसको प्यार करूं 2 के लिए सिनेमाघरों में टिके रहना भी चुनौती बनता जा रहा है. ऐसे में इस बॉक्स ऑफिस क्लैश में फिलहाल धुरंधर साफ तौर पर आगे निकलती दिख रही है.

