28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहुबली 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, पहले ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार

मुंबई : लगभग दो साल के इंतजार के बाद बाहुबली : द कन्क्लूजन शुक्रवार को भारत के 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. व्यापार विश्लेषकों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में ही नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स […]

मुंबई : लगभग दो साल के इंतजार के बाद बाहुबली : द कन्क्लूजन शुक्रवार को भारत के 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. व्यापार विश्लेषकों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन की कमाई के मामले में ही नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.

दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बाहुबली 2 के बारे में पहले से कयास लगाये जा रहे थे ​कि फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में जगह बना लेगी. कयास इस बात के भी लगाये जा रहे हैं कि यह फिल्म इस वीकेंड में 250 करोड़ के लगभग की कमाई कर लेगी. तमाम भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई का यह आंकड़ा माना जा रहा है.

बाहुबली-2 ने रचा इतिहास: 1600 रुपये तक बिका एक टिकट, जानें कुछ खास बातें

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी कि फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थिएटरों के बाहल टिकट पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली और अर्से बाद थिएटर्स के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगे मिले.

BookMyShow के अुनसार ​इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ दिया है. गौरतलब है कि बाहुबली 2 भारत में अलग-अलग भाषाओं में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. विदेशों में इसे 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, सत्यराज और तमन्ना भाटिया अहम भूमिकाओं में है.

BookMyShow ने हर सेकेंड बेचे ‘बाहुबली-2’ के 12 टिकट

मनोरंजन जगत से जुड़े खेल, फिल्म आदि का टिकट ऑनलाइन बेचने वाले बुक माय शो ने कहा है कि उसने अभी तक फिल्म ‘बाहुबली-2’ की 35 लाख से ज्यादा टिकटें बेची हैं. टिकटिंग प्लेटफाॅर्म ने कहा है कि इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले उसने हर सेकेंड में इसकी 12 टिकटें बेचीं. निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुईऔर इसने बुक माय शो पर ऑनलाइन टिकट बेचने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है. पिछला रिकाॅर्ड फिल्म ‘बाहुबली-1’ के नाम था. ‘बाहुबली-2’ ने 350 प्रतिशत अधिक टिकटों की आनलाइन बिक्री के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें