Sunny Deol Upcoming Films: फिल्म ‘जाट’ के बाद सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. ‘गदर 2’ की दमदार सफलता के बाद से ही सनी को कई प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो गए थे. अभी उनके पास कई ऐसी फिल्में पाइपलाइन में है, जिसे बड़े पर्दे पर देखने का फैंस वेट कर रहे. लिस्ट में की चर्चित फिल्में जैसे रामायण, बॉर्डर 2, गबरू शामिल है. आइए आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं.
गबरू (Gabru)
सनी देओल ने अपने अगले प्रोजेक्ट, ‘गबरू’ का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसको शेयर कर उन्होंने लिखा था, “पावर वो नहीं जो आप दिखाते हैं, बल्कि वो है जो आप करते हैं! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. यह आप सभी के लिए है जो इंतजार कर रहे थे #Gabru 13 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में. हिम्मत, जमीर और दया की कहानी. मेरे दिल से… दुनिया के लिए!”
रामायण-पार्ट 1 (Ramayana – Part 1)
नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित रामायण को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हाइप है. फिल्म की स्टारकास्ट इतनी तगड़ी है कि फिल्म इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे. मूवी में सनी भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं. इसके साथ ही रणबीर कपूर, साई पल्लवी, रवि दुबे, यश जैसे कलाकार फिल्म में काम कर रहे हैं. मूवी दिवाली 2026 में थिएटर्स में आएगी.
Lahore 1947
राजकुमार संतोषी की लाहौर 1947 में सनी देओल, प्रीति जिंटा, शबाना आजमी जैसे कलाकार दिखेंगे. फिल्म का प्रोडक्शंस आमिर खान के बैनर तले किया जा रहा है. ये एक पीरियड ड्रामा है जिसकी कहानी 1947 के ईद-गिर्द भारत के बंटवारे पर आधारित है. फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
Border 2
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी 2026 में रिलीज होगी. मूवी का हिस्सा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अहान शेट्टी हैं. बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुआ था और अब इसका सीक्वल 28 साल बाद सिनेमाघरों में आएगा.
Ikka
सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म इक्का का मोशन पोस्टर जारी किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ना कोई गुलाम, ना कोई बादशाह सिर्फ इक्का. फिल्म साल 2026 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

