21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक तिजोरी की पत्‍नी ने मांगा तलाक, बाद में पता चला वो ”पत्‍नी” थी ही नहीं

तलाक उसी के साथ होता है जिसके साथ शादी हुई हो. लेकिन अगर तलाक लेने जाने के बाद यह पता चले कि शादी मान्‍य ही नहीं है तो क्‍या बीतेगी उस इंसान पर. कुछ ऐसा ही झटका मिला है अभिनेता दीपक तिजोरी को. दरअसल दीपक की पत्‍नी शिवानी ने तलाक मांगा है. नौबत यहां तक […]

तलाक उसी के साथ होता है जिसके साथ शादी हुई हो. लेकिन अगर तलाक लेने जाने के बाद यह पता चले कि शादी मान्‍य ही नहीं है तो क्‍या बीतेगी उस इंसान पर. कुछ ऐसा ही झटका मिला है अभिनेता दीपक तिजोरी को. दरअसल दीपक की पत्‍नी शिवानी ने तलाक मांगा है. नौबत यहां तक आ गई है कि शिवानी ने दीपक को घर से बाहर निकाल दिया है.

अगर आप दिमाग पर जोर डालें तो यह वही दीपक तिजोरी हैं जिन्‍होंने फिल्‍म ‘आशिकी’ में राहुल रॉय के दोस्‍त का किरदार निभाया था. वे ‘खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार संग दिखे थे. दीपक, आमिर खान के साथ फिल्‍म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में नजर आये थे और फिल्‍म ‘सड़क’ में उन्‍होंने संजय दत्‍त के दोस्‍त की भूमिका निभाई थी.

दीपक और उनकी पत्‍नी गोरेगांव में 4बीएचके में रहते हैं. पिछले काफी समय से दोनों के बीच अनबन चल रही है. स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के अनुसार शिवानी ने दीपक से तलाक मांगा है. वहीं बदले में शिवानी जिस राशि की मांग कर रही हैं, वह राशि दीपक देने में असमर्थ है. लेकिन मुसीबत यहां खत्‍म नहीं हुई.

दीपक को पता चला कि यह शिवानी की उनसे दूसरी शादी थी. अपने काउंसलर की मदद से दीपक को पता चला कि उनसे शादी करने से पहले शिवानी ने अपने पहले पति को तलाक नहीं दिया है. इसी वजह से कानूनी तौर पर शिवानी को दीपक की पत्‍नी नहीं माना जा सकता.

बता दें कि दीपक और शिवानी की 20 वर्षीया बेटी समारा भी हैं. दीपक अपनी लाईफ को बेहद पर्सनल रखना पसंद करते हैं और मीडिया से अपनी फैमिली के बारे में बात नहीं करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें