10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या आपने देखा करण जौहर के बेबीज का ब्‍यूटीफुल रूम, इस सुपरस्‍टार की वाईफ ने किया है डिजाइन

फिल्म निर्माता करण जौहर सरोगेसी की मदद से जुडवां बच्चों के सिंगल फादर बनने के बाद से ही सुर्खियों बटोर रहे हैं. हाल ही में करण दोनों बच्‍चों यश और रूही को लेकर घर आ गये हैं जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. करण ने दोनों बच्‍चों के लिए पूरी तैयारी कर […]

फिल्म निर्माता करण जौहर सरोगेसी की मदद से जुडवां बच्चों के सिंगल फादर बनने के बाद से ही सुर्खियों बटोर रहे हैं. हाल ही में करण दोनों बच्‍चों यश और रूही को लेकर घर आ गये हैं जिसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. करण ने दोनों बच्‍चों के लिए पूरी तैयारी कर ली है और यश और रूही का कमरा तैयार हो गया है, जिसकी तस्‍वीरें सामने आ गईं हैं.

खास बात यह है कि यश और रूही का कमरा सुपरस्‍टार शाहरुख खान की टैलेंटिड वाईफ गौरी खान ने डिजाइन किया है. करण ने बेबीज के खूबसूरत रूम की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही उन्‍होंने गौरी खान को इसके लिए धन्‍यवाद दिया है. तस्‍वीरों में गौरी और करण सोफे में बैठे नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्‍वीर में दोनों लिटिल अलमारी के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. पूरा रूम कार्टून से सजा नजर आ रहा है.

https://twitter.com/karanjohar/status/847675863642497024

पिता बनने के बाद करण ने अपने एक बयान में कहा था वो पिता बनकर स्वयं को ‘बहुत सौभाग्यशाली’ महसूस कर रहे हैं. जौहर ने कहा था, ‘भगवान की कृपा से मेरे पास ऐसी मां है जो मेरी बहुत परवाह करती हैं और मेरा साथ देती हैं. वह अपने पोते पोती के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा मित्र, जो कि मेरा परिवार हैं, वे भी बच्चों को पालने में मदद करेंगे.’

शाहरुख ने भी करण को बधाई देते हुए कहा था,’ हम कामना करते है कि वह खुश रहे. यह काफी निजी मामला है. इसलिए ऐसा मत सोचिये कि इसके बारे में जवाब ना देकर मैं चालाक बन रहा हूं. मेरे जीवन में भी यह पल आया था इसलिए मैं जानता हूं कि यह कितना निजी मामला है. इसका सम्मान करिये और इसे छोड दीजिये. हम बाद में मिलकर खुशी का जश्न मनाएंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें