19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्देशक अविनाश दास को पहली फिल्‍म ”अनारकली ऑफ आरा” के लिए मिल रही ढेरों बधाईयां…

निर्देशक अविनाश दास इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्रकारिता की दुनियां से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखनेवाले अविनाश की यह पहली फिल्‍म है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अविनाश दास दरभंगा (बिहार) से हैं. अविनाश प्रभात खबर, देवघर के संपादक रह चुके हैं. अविनाश इस फिल्‍म […]

निर्देशक अविनाश दास इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं. पत्रकारिता की दुनियां से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखनेवाले अविनाश की यह पहली फिल्‍म है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अविनाश दास दरभंगा (बिहार) से हैं. अविनाश प्रभात खबर, देवघर के संपादक रह चुके हैं. अविनाश इस फिल्‍म को लेकर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं. फिल्‍म में स्‍वरा भास्‍कर मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब दर्शक बड़ी बेसब्री से फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया फेसबुक पर अविनाश दास को उनकी पहली फिल्‍म के लिए ढेरों बधाईयां मिल रही हैं.

सिनेमा की यादों का एक सिलसिला हिंदी टाकीज नाम से जुलाई 2008 में आरंभ किया था. पहला संस्‍मरण अविनाश दास ने लिखा था. मेरी सोच और योजनाओं के लिए मुझ से अधिक उत्‍साहित अविनाश का जोश संक्रामक है. बहरहाल…

#अविनाश_दास…..दरभंगा से लेकर मुम्बई तक का सफर बहुत ही रोचक रहा है अविनाश भैया का…..मैथिली कविता का तेवर हो या मोहल्ला लाइव की लोकप्रियता….प्रभात खबर….एनडीटीवी…भास्कर समूह में अपनी लेखनी और सोच की बदौलत हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनायी है इन्होंने…

Avinash Das जी की पहली फ़िल्म #AnarkaliOfArrah वेसे तो रिलीज़ होने के पहले सुर्ख़ियाँ बटोर रही है. आज Premier देखने बाद लगा की अलग तरह का सिनेमा बहुत कम बनता है. अभिनास वो बनाने में सफल हुए. Swara Bhasker की बेहतरीन अदाकारी, रोहित जी का संगीत और DrSagar Jnu गानो ने चार चाँद लगाए. महिलाओं को एक स्वाभिमानी सशक्तिकरण का संदेश देती है. आशा है दर्शकों को आकर्षित करेगी. Avinash जी और पूरी टीम को बधाई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel