मुंबई: अब्बास मस्तान अपनी फिल्म ‘अजनबी’ के अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर काम करने की योजना बना रहे हैं. अब्बास मस्तान की वजह से ही आज अक्षय को खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाता हैं. इस निर्देशक जोड़ी ने ही वर्ष 1992 में फिल्म ‘खिलाड़ी’ में 49 वर्षीय अभिनेता का निर्देशन किया था.
इसके बाद ‘अजनबी’ और ‘ऐतराज’ में जैसी फिल्मों में एकसाथ काम किया, दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की थी. निर्देशक जोड़ी ने कहा, ‘हमने एकसाथ तीन फिल्में की हैं और सभी एक दूसरे से अलग थी. हम एक साथ काम करने की योजना बना रहे हैं. हम इसपर काम भी कर रहे हैं.’ इन दिनों दोनों ही निर्देशक अपनी आने वाली फिल्म ‘मशीन’ को लेकर काफी उत्साहित हैं.
इस फिल्म से अब्बास के बेटे मुस्तफा बतौर अभिनेता बालीवुड में अपना पहला कदम रखेंगे. इस फिल्म पर विशेष ध्यान देने के सवाल पर दोनों ने कहा, ‘ हम जब भी फिल्म बनाते हैं तो उस पर ध्यान देते हैं और मेहनत करते हैं, जो हमने इस फिल्म में भी की है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बाकी काम किया जा रहा है.’
उन्होंने आगे कहा,’ हम अगले साल इसकी अच्छी रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं. हम उसे बडे स्तर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.’ इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में कियारा अडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी जो हाल ही में महेंद्र सिंह धौनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धौनी: द अन्टोल्ड स्टोरी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी.