मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी पहली फिल्म के निर्माता रवि श्रीवास्तव को मदद की पेशकश की है जो अस्वस्थ चल रहे हैं. श्रीवास्तव 1991 में आई ‘द्वारपाल’ के निर्माता थे जो अक्षय की साइन हुई पहली फिल्म थी. हालांकि यह फिल्म नहीं बन सकी और फिर अक्षय ने ‘सौगंध’ के साथ अभिनय के करियर की शुरुआत की.
49 वर्षीय अक्षय ने ट्विटर पर अस्वस्थ निर्माता से जुड़े एक लेख को साझा करने वाले एक फॉलोअर के जवाब में लिखा, ‘हां सर, मेरी टीम ने उनसे संपर्क किया है. उनका ध्यान रखा है.’ श्रीवास्तव ने अक्षय को ‘सौगंध’ फिल्म में काम दिलाने में मदद की थी. खबरों के मुताबिक श्रीवास्तव किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें प्रतिरोपण के लिए पैसों की जरुरत है. फिलहाल वह बिस्तर पर हैं.
वहीं अक्षय की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘नाम शबाना’ की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म ‘बेबी’ की श्रृंखला का हिस्सा है. फिल्म में मनोज वाजपेयी और पृथ्वीराज मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में दोनों एक्टर्स शानदार एक्शन सीन करते नजर आयेंगे. फिल्म के वर्ष 2017 में रिलीज होने की उम्मीद है.
इसके अलावा वे आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ को लेकर भी खासा व्यस्त हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी भी है. फिल्म में अक्षय वकील का किरदार निभाते नजर आयेंगे. यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्वल है जिसमें अरशद वारसी ने मुख्य भूमिका में निभाई थी.