10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baaghi 3 Trailer Release: टाइगर श्रॉफ का जबरदस्‍त एक्‍शन, दमदार डायलॉग… VIDEO

Baaghi 3 Trailer Release: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्‍म ‘बागी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की दमदार शुरुआत टाइगर (रॉनी) के डायलॉग से होती है- लोग रिश्‍तों में हदें पार करते हैं मेरा एक ऐसा रिश्‍ता था जिसके लिए मैंने सरहदें पार कर दी. इसके बाद दिखाया जाता है […]

Baaghi 3 Trailer Release: टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्‍म ‘बागी 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की दमदार शुरुआत टाइगर (रॉनी) के डायलॉग से होती है- लोग रिश्‍तों में हदें पार करते हैं मेरा एक ऐसा रिश्‍ता था जिसके लिए मैंने सरहदें पार कर दी.

इसके बाद दिखाया जाता है कि रितेश देशमुख एक थियेटर में फिल्‍म देखने जाते हैं, जहां कोई उन्‍हें थप्‍पड़ मार देता है. वह अपने भाई रॉनी को पुकारते हैं. यहां टाइगर एक डायलॉग बोलते हैं- मुझ पर आती है तो मैं छोड़ देता हूं, मेरे भाई पर आती है तो मैं फोड़ देता हूं.

ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की बॉडी काफी अपीलिंग दिखाई दे रही है. फिल्‍म में वह खतरनाक स्‍टंट करते नजर आ रहे हैं. कहा जा सकता है फिल्‍म एक्‍शन से पैक्‍ड है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर की पोस्टिंग सीरीया में हो जाती है. एक दिन वह अपने भाई को वीडियो कॉल करता है, उसी समय दरवाजे की घंटी बजती है, रितेश जैसे ही दरवाजा खोलते हैं, कुछ गुंडे उन्‍हें मारने लगते हैं. यह सब देख रॉनी काफी परेशान हो जाता है.

रितेश को गायब कर दिया जाता है. फिल्‍म में आतंकियों को खौफ दिखाया गया है. इसके बाद शुरू होता है एक्‍शन का रोमांच. श्रद्धा कपूर भी एक्‍शन मोड में नजर आ रही हैं. उनका लुक काफी सिंपल रखा गया है और उनके दोस्‍त के किरदार में अंकिता लोखंडे है. फिल्‍म का निर्देशन अहमद खान फिल्‍म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें