बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेत्री हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की कुछ प्राइवेट तसवीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें उस वक्त ली गई थीं जब हंसिका न्यू यॉर्क में वकेशन पर थीं. हंसिंका की कई सारी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई लेकिन थोड़ी ही देर में सारी फोटोज को साइट से हटा दिया गया. लेकिन जब तक सारी फोटोज डिलीट की गईं तब तक काफी देर हो चुकी थी. साइट पर फोटोज आते ही कुछ ही घंटों में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इस मामले को लेकर फिलहाल हंसिका मोटवानी की ओर से कोई बयान नहीं आया है. हंसिका मोटवानी की लीक हुई तसवीरों में वे वाइट बिकनी में देखी गई थीं. वहीं कुछ तसवीरों में वे मिरर के सामने सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं.
यहां भी पढ़ें : कमल हासन की बेटी की प्राइवेट तसवीरें लीक, FIR दर्ज
गौरतलब है कि इससे पहले अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन और अभिनेत्री एमी जैक्सन की भी प्राइवेट तसवीरें लीक हो गई थी. हालांकि अक्षरा हासन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ इंफॉरर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अक्षरा की भी मिरर के सामने लेती सेल्फीज वायरल हुई थी जिसमें वे बिकनी में नजर आई थीं.
बता दें कि हंसिका मोटवानी बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बना चुकी हैं. उन्होंने अपने सिने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर बाल कलाकार के रूप में की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की ओर रुख किया. हंसिका ‘आप का सुरूर’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. ‘आप का सुरूर’ में वे सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया के साथ लीड रोल में नजर आई थीं.
उन्होंने ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ और ‘देस में निकला होगा चांद’ जैसे सीरीयलों में काम किया है. हंसिका की आनेवाली फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही यूआर जमील की तमिल फिल्म ‘महा’ में नजर आयेंगी. यह फिल्म संस्पेंस और थ्रिल से भरी होगी.