13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HappyBirthdayFarhanAkhtar: मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी, जानें ये खास बातें…

बॉलीवुड के एक्‍टर, सिंगर और डायरेक्‍टर फरहान अख्‍तर आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनकी एक्टिंग और सिगिंग के युवा दीवाने हैं. फरहान अख्‍तर का जन्‍म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. मल्टी-टैलेंटेड फरहान अख्तर गीतकार-स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बेटे हैं. फरहान अख्‍तर ने अपने करियर […]

बॉलीवुड के एक्‍टर, सिंगर और डायरेक्‍टर फरहान अख्‍तर आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनकी एक्टिंग और सिगिंग के युवा दीवाने हैं. फरहान अख्‍तर का जन्‍म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था. मल्टी-टैलेंटेड फरहान अख्तर गीतकार-स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर और उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के बेटे हैं. फरहान अख्‍तर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘लम्‍हें’ (1991) और ‘हिमालय पुत्र’ (1997) के असिसटेंट डायरेक्‍टर के तौर पर की थी. आज वे सफल एक्‍टर और डायरेक्‍टर में गिने जाते हैं.

उन्‍होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ (2001) से अपने डायरेक्टर बनने की शुरुआत की और इसी फिल्म ने उन्हें फेमस बना दिया. फिल्‍म ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. इसके बाद उन्‍होंने ‘लक्ष्‍य’ और ‘डॉन 2’ जैसी फिल्‍मों का डायरेक्‍शन किया.

एक्टिंग में डेब्‍यू

फरहान अख्‍तर ने फिल्‍म ‘रॉक ऑन’ (2008) से डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने इस फिल्‍म में एक्टिंग करने के साथ-साथ फिल्‍म के सभी गाने गाये. साल 2011 में वे फिल्‍म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में नजर आये. इस फिल्‍म के लिए उन्‍हें बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर के लिए फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. साल 2013 में वे मिल्‍खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्‍खा भाग’ में नजर आये. उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला. इसके बाद वे ‘लखनऊ सेंट्रल’, ‘लक बाय चांस’, ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में नजर आये.

मां की धमकी

फरहान की सुपरहिट डेब्यू डायरेक्टर फिल्म ‘दिल चाहता है’ से जुड़ा एक किस्‍सा है. जब फरहान की मां ने उन्हें धमकी दी कि अगर वो अपने करियर के लिए सीरियस नहीं हुए तो वे उन्हें घर से निकाल देंगी. कहा जाता है कि इसके बाद उन्होंने दिल चाहता है की स्टोरी लिखी. उन्होंने रितेश सिधवानी के साथ मिलकर अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था.

पहली पत्नी से ले चुके हैं तलाक

16 वर्षों तक एक साथ रहने के बाद फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधूना भबानी ने अलग होने का फैसला किया. इस जोड़े की दो बेटियां हैं- शाक्य और अकीरा. उन्‍होंने साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी लेकिन 21 जनवरी 2016 में दोनों ने एकदूसरे से तलाक ले लिया. इतने सालों बाद दोनों के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था.

शिबानी को कर रहे हैं डेट

फरहान अख्‍तर इनदिनों पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर खुलकर प्‍यार का इजहार कर रहे हैं. शिबानी पहले से फरहान के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं अब फरहान ने भी शिबानी की तसवीरें शेयर करनी शुरू कर दी है. खबरों के मुताबिक दोनों इस साल शादी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें