10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”3 Storeys” का ट्रेलर जारी, ”भोली पंजाबन” की अदाएं, रेणुका शहाणे ने कह दी ये बात…

बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, रेणुका शहाणे और ऋ‍चा चड्ढा की आनेवाली फिल्‍म ‘3 स्‍टोरीज़’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. यह फिल्‍म नये कलेवर और नयी पृष्‍ठभूमि के साथ आ रही है. फिल्‍म से जुड़े सभी कलाकारों का कहना है कि फिल्‍म में संस्‍पेंस और थ्रिल है जो दर्शकों को बांध […]

बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, रेणुका शहाणे और ऋ‍चा चड्ढा की आनेवाली फिल्‍म ‘3 स्‍टोरीज़’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. यह फिल्‍म नये कलेवर और नयी पृष्‍ठभूमि के साथ आ रही है. फिल्‍म से जुड़े सभी कलाकारों का कहना है कि फिल्‍म में संस्‍पेंस और थ्रिल है जो दर्शकों को बांध रखने में कामयाब रहेगा. फिल्‍म में एक साथ तीन कहानियां चलती है लेकिन तीनों के तार कहीं न कहीं एकदूसरे से जुड़े हुए है. फिल्‍म की कहानी को आम लोगों से जोड़कर लिया गया है.

ट्रेलर में भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा का अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. ऋचा चड्ढा का एक डायलॉग ‘फिल्‍मों में जिंदगी कितनी ही सुपरहिट क्‍यों न दिखे, रीयल लाईफ में सब उलटा-फुलटा होता है न’ दमदार लग रहा है. अभिनेत्री रेणुका शहाणे लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनका लुक का काफी डिफ्रेंट दिखाया गया है.

फिल्‍म में शरमन जोशी लीड रोल में हैं और आइशा और अंकित इसी फिल्‍म से डेब्‍यू कर रहे हैं. फिल्‍म में रेणुका एक महत्‍वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. रेणुका का कहना है कि जब उन्‍हें इस फिल्‍म का ऑफर मिला तो वह खुश भी थीं और शॉक्‍ड भी, क्‍योंकि इस फिल्‍म का स्‍क्रीनपले काफी अलग है और इस कहानी को काफी अलग तरीके से दिखाया गया है.

बता दें, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म को 9 मार्च को रिलीज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें