19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ZERO” का उड़ा मजाक, यूजर्स ने लिखा- शाहरुख ने इसलिए रखा ऐसा नाम, ताकि सेंसर बोर्ड…

शाहरुख खान पिछले काफी समय से आनंद एल रॉय संग अपनी आनेवाली फिल्‍म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म के टाइटल की घोषणा साल 2018 के पहले दिन कर दी गई. किंग खान की इस फिल्‍म का नाम ‘जीरो’ रखा गया है. फिल्‍म का नाम सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर […]

शाहरुख खान पिछले काफी समय से आनंद एल रॉय संग अपनी आनेवाली फिल्‍म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म के टाइटल की घोषणा साल 2018 के पहले दिन कर दी गई. किंग खान की इस फिल्‍म का नाम ‘जीरो’ रखा गया है. फिल्‍म का नाम सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शाहरुख की इस फिल्‍म और उनके किरदार की चर्चा हो रही है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि शाहरुख पहली बार इस फिल्‍म में बौने का किरदार निभाने जा रहे हैं. जीरो के टीजर को देखकर फैंस काफी एक्‍साईटिड हैं. वहीं ट्विटर पर कुछ लोग शाहरुख की इस फिल्‍म को लेकर फनी टविट्स कर रहे हैं.

फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में हैं. एक यूजर ने शाहरुख की इस फिल्‍म के टीजर पर रियेक्‍शन देते हुए लिखा,’ कैसे बुरे दिन आ गये शाहरुख सर के, राजपाल यादव की फिल्‍म छीननी पड़ रही है #Zero.’ इसी तरह के कई और टवीट्स भी किये गये हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ पद्मावत पर फैसला आने के बाद, शाहरुख ने अपनी फिल्‍म का नाम ZERO रख दिया. ताकि सेंसर बोर्ड टाइटल से कुछ बढ़ा और घटा न सके.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शाहरुख की अगली फिल्‍म का नाम है zero. आशा है, फिल्म बनाने से पहले राहुल गांधी से बायोपिक बनाने का कॉपीराइट ले लिया होगा.’

पिछले एक साल से फिल्‍म के नाम पर संस्‍पेंस बरकरार था, लेकिन अब इसके नाम की घोषणा कर दी गई है. फिलहाल नाम के अलावा फिल्‍म के बारे में कोई और खुलासा नहीं किया गया है. ‘रांझाना’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ जैसी फिल्‍में बना चुके आनंद एल रॉय के साथ शाहरुख पहला बार काम करने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें