8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, कौन है करिश्‍मा कपूर के ब्‍वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल? 9 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर एकबार फिर अपने ब्‍वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल संग शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, करिश्मा के कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल का उनकी पत्नी आश्रिता से तलाक हो गया है. इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि करिश्‍मा और संदीप अब शादी कर सकते हैं. संदीप और उनकी […]

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा कपूर एकबार फिर अपने ब्‍वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल संग शादी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, करिश्मा के कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल का उनकी पत्नी आश्रिता से तलाक हो गया है. इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि करिश्‍मा और संदीप अब शादी कर सकते हैं. संदीप और उनकी पत्नी आश्रिता ने 2010 में तलाक की अर्जी डाली थी, जिस पर अब 7 साल बाद बांद्रा फैमिली कोर्ट ने मुहर लगा दी है. बताया जाता है कि करिश्‍मा और संदीप पिछले तीन सालों से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. जानें कौन हैं संदीप तोषनीवाल…

करिश्मा कपूर रचायेंगी बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल के साथ शादी…! जानें पूरा मामला

1. संदीप तोषनीवाल का बचपन साल 1987-88 तक मुंबई की पॉश इलाके में बिता. उनके पिता एसएस तोषनीवाल इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम हैं, जिनका 80 के दशक में Blank ऑडियो और वीडियो कैसेट का बड़ा बिजनेस था.

2. धीरे-धीरे संदीप तोषनीवाल के पिता ने बाजार की नब्‍ज को महसूस किया और टीडीके (TDK) व्यवसाय को कई गुना विस्तार किया. इसके अलावे उन्होंने अन्य कई व्यवसायों में भी हिस्‍सा लेना शुरू कर दिया.

3. संदीप पेशे से दिल्‍ली के नामी उद्योगपति हैं और उनकी फैमिली को एक सभ्‍य और मजबूत परिवार के तौर पर देखा जाता है.

4. संदीप तोषनीवाल मुंबई के एक फार्मास्यूटिकल कंपनी, यूरोलिफ हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं. उन्‍होंने Lehman Brothers Company के सेल्‍स एंड ट्रेडिंग डिपार्टमेंट से अपने करियर की शुरुआत की थी.

5. उनकी कंपनी साल 2001 में स्‍थापित की गई थी. भारत के अलावा उनकी कंपनी का 18 देशों में विस्‍तार है.

6. संदीप तोषनीवाल ने साल 2013 में आश्रिता से शादी की थी. लेकिन 7 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. दोनों ने साल 2010 में तलाक की अर्जी दायर की थी.

7. संदीप ने आश्रिता पर आरोप लगाया था कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और बदले में आश्रिता ने संदीप पर व्यभिचार का आरोप लगाया था. इस वजह से दोनों के रिश्तों में तलाक की नौबत आ गयी.

8. संदीप और आश्रिता के दो बच्‍चे हैं. आश्रिता ने तलाक पर सहमति इस शर्त पर दी है कि संदीप उन्हें 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देंगे. इसके अलावा, दिल्ली के जिस घर में आश्रिता रहती हैं, वह भी उनके नाम किया जायेगा. इसके अलावा, 9 और 12 सालों की दोनों बेटियां अपनी मां आश्रिता के साथ रहेंगी. संदीप अपनी दोनों बेटियों के नाम 3-3 करोड़ की संपत्ति करेंगे.

9. संदीप पिछले कुछ सालों से करिश्‍मा को संग डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल संदीप को कई बार कपूर खानदार की पार्टीज में देखा गया है. इसके अलावा भी कई बार दोनों को एकसाथ स्‍पॉट किया गया है. तभी से ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कपूर फैमिली को संदीप पसंद है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel