19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवादों में नवाजुद्दीन की किताब, एक्‍ट्रेस बोलीं- किताब बेचने के लिए महिला के सम्‍मान की…

कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. इस किताब में उन्‍होंने कई महिलाओं के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात की है. इन्‍हीं में से एक है ‘मिस लवली’ की उनकी को-स्‍टार निहारिका सिंह, जिनके साथ संबंधों की बात को नवाजुद्दीन की इस किताब […]

कुछ दिनों से नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. इस किताब में उन्‍होंने कई महिलाओं के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में खुलकर बात की है. इन्‍हीं में से एक है ‘मिस लवली’ की उनकी को-स्‍टार निहारिका सिंह, जिनके साथ संबंधों की बात को नवाजुद्दीन की इस किताब में खुलकर रखा गया है. लेकिन अब निहारिका सिंह ने इस बारे में अपनी बात रखी है.

निहारिका का कहना है कि, नवाजुद्दीन और उनके बीच सिर्फ कुछ महीनों का रिश्‍ता था, जबकि अपनी किताब में उन्‍होंने सालभर का रिश्‍ता बताया है. खुद का नाम इस बायोग्राफी में आने को लेकर निहारिका का कहना है कि वह उनके मेल से किसी दूसरी महिला को मेल करती थी, यह बात सुनकर सिर्फ उन्‍हें हंसी आती है.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार निहारिका का कहना है कि, नवाज और मेरा रिश्‍ता ‘मिस लवली’ के बनने के दौरान सिर्फ कुछ महीनों का रहा. ऐसे में वे मुझे एक ऐसी औरत के रूप में पेश कर रहे हैं जो उनके साथ उनके कमरे में होती थी या उन्‍हें लगातार फोन करती थी, उनकी जगह उनके मेल से किसी दूसरी महिला को मेल करती थी, तो मैं इसपर सिर्फ हंस सकती हूं.’

यहां भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ का वो सीन, जिसे 10 साल बाद बदलना चाहते हैं इम्तियाज अली

दरअसल नवाजुद्दीन की किताब में जिक्र किया गया है कि ‘मिस लवली’ की शूटिंग के दौरान निहारिका कुछ रूठी-रूठी सी रहती है. नवाजु्द्दीन ने कई बारे जानने की कोशिश की कि उनकी नाराजगी की वजह क्‍या है, लेकिन वे अच्‍छी से बात नहीं करती थीं. एक दिन उन्‍होंने निहारिका को अपने घर पर खाने में इन्‍वाइट किया. निहारिका ने खाने के बाद उनकी तारीफ की और कहा कि वो भी उन्‍हें अपने घर पर खाने पर इन्‍वाइट करेगी.

किताब के मुताबिक,’ मैं (नवाजुद्दीन) निहारिका के घर पर गया. दरवाजा खोला तो देखा वहां मोमबत्तियां जल रही है. मैं ठहरा देहाती लड़का मैंने उसे बां‍हों में भरा और उसके बेडरूम में चला गया. यही से हमारे रिश्‍ते की शुरुआत हुई. एक ऐसा रिलेशन जो मेरे कल्‍पना से परे डेढ़ साल तक चला. इस बीच सुजैन (जिसके साथ उनका रिलेशनशिप रहा था) मुझे मेल भेजा करती थी. लेकिन एक दिन इस बारे में निहारिका को पता चल गया. उसने मेरे मेल से सुजैन को मेल भेजना शुरू कर दिया. इस तरह मेरा और सुजैन का रिश्‍ता खत्‍म हो गया.’

यहां भी पढ़ें: ‘भारत’ के साथ अगले साल की ईद हुई सलमान के नाम, ये है खास

निहारिका का कहना है कि, नवाजुद्दीन सिर्फ अपनी किताब बेचना चाहते हैं, जिसके लिए वे किसी भी महिला की इज्‍जत की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्‍होंने अपनी बातों को रसीले तरीके से कहने की कोशिश की है. जो कुछ भी लिखा गया है वो मेरी जानकारी में नहीं है. दरअसल नवाज का यही वो पक्ष है जिसके चलते मैंने अपना रिश्‍ता खत्‍म कर लिया था. मैं हमेशा यह कहूंगी कि वह एक शानदार अभिनेता हैं.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel