29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरवालों के खिलाफ जाकर इस एक्‍टर संग लिव इन में रहने लगी थीं प्रोतिमा बेदी, जानें ये खास बातें….

प्रोतिमा बेदी अपने क्‍लासिकल डांस, टैलेंटिड मॉडल और बोल्‍ड स्‍टेप्‍स् को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं. किसी भी महिला के लिए मैगजीन के कवर फोटो के लिए बिना कपड़ों के आना बड़ी बात होती है. लेकिन प्रोतिमा ने सिनेब्लिड्ज मैगेजीन के लिए मुंबई के जुहू बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाई और 70 के […]

प्रोतिमा बेदी अपने क्‍लासिकल डांस, टैलेंटिड मॉडल और बोल्‍ड स्‍टेप्‍स् को लेकर हमेशा चर्चा में रहीं. किसी भी महिला के लिए मैगजीन के कवर फोटो के लिए बिना कपड़ों के आना बड़ी बात होती है. लेकिन प्रोतिमा ने सिनेब्लिड्ज मैगेजीन के लिए मुंबई के जुहू बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाई और 70 के दशक की खबरों की सनसनी बन गई थीं. इस मैगजीन के फोटोशूट को लेकर तो वे चर्चा में रहीं ही, अपने अफेयर्स को लेकर भी सुर्खियां बटोरी.

मॉडलिंग के दिनों में ही उनकी मुलाकात कबीर बेदी से हुई थी. दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. इस मुलाकात के कुछ महीनों बाद ही प्रोतिमा अपने परिवारवालों का घर छोड़ कर कबीर बेदी के साथ रहना शुरू कर दिया था. प्रोतिमा शादी से पहले कबीर बेदी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं. उनके दो बच्‍चे पूजा बेदी और सिद्धार्थ हुए. यह उनकी व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति का एक और संकेत था, जो पूरे जीवन में जारी रही.

प्रोतिमा बेदी के अपने जीवन के दौरान पंडित जसराज, वसंत साठे, विजयपत सिंघानिया, मारियो क्रोप्फ, जैक्स लेबेल, रोम व्हिटकर और रजनी पटेल के साथ अफेयर्स को लेकर चर्चा बटोरी थी.

पढ़ें: सपना चौधरी इसलिए नहीं करती लड़कों पर भरोसा

प्रोतिमा ने ओडिशी नृत्‍य सीखने के लिए अपना लाइफस्‍टाइल बदला, दोस्‍तों को छोड़ दिया और शराब सिगरेट से भी तौबा कर ली थी. यहां कि उन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यू में इस बात का भी खुलाया किया था कि परिवार टूटने की वजह भी यही रही थी. डांस सीखने के दौरान उन्‍होंने बहुत कुछ सीखा. यहीं उन्‍होंने पहली बार किसी के पांव छूए. हर शाम पूजा करना शुरू किया. गुरू से थप्‍पड़ भी खाये.

उन्‍हें जिंदगी में आजाद रहना पसंद था. उनके आजाद ख्‍याल के कारण कई बार समाज की उंगलियां उनकी तरफ उठीं, लेकिन उन्‍होंने कभी इसकी परवाह नहीं की. बंगलौर के नजदीक उन्‍होंने अपना डांस गांव नृत्यग्राम भी बनाया था. लेकिन फिर अध्यात्म की ओर मुड़ गईं.

पढ़ें: भाभी करीना कपूर के नक्‍शेकदम पर सोहा अली खान

प्रोतिमा के बेटे ने आत्‍महत्‍या कर ली थी. बेटे की मौत के बाद प्रोतिमा लाइमलाइट से पूरी तरह से दूर ही हो गईं. प्रोतिमा बेदी कैलाश मानसरोवर गई थीं. यहां 18 अगस्त, 1998 को लैंडस्लाइड में उनकी मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें