28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल्‍ड पोस्‍टर के बाद, हॉरर और इंटीमेट सीन्‍स से भरा #RaginiMMS2.2 का ट्रेलर रिलीज

पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ का बोल्‍ड पोस्‍टर सुर्खियों में छाया हुआ था. अब फिल्‍म का हॉरर और इंटीमेट सीन्‍स से भरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में करिश्‍मा शर्मा बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. फिल्‍म में करिश्‍मा शर्मा के अलावा सिद्धार्थ गुप्‍ता, रिया सेन और निशांत मल्‍कानी […]

पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2.2’ का बोल्‍ड पोस्‍टर सुर्खियों में छाया हुआ था. अब फिल्‍म का हॉरर और इंटीमेट सीन्‍स से भरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में करिश्‍मा शर्मा बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. फिल्‍म में करिश्‍मा शर्मा के अलावा सिद्धार्थ गुप्‍ता, रिया सेन और निशांत मल्‍कानी भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. सुयश वादवाकर फिल्‍म के डायरेक्टर हैं. करिश्‍मा शर्मा शुरुआत से ही अपनी हॉटनेस के कारण सुर्खियों में छाईं हुई हैं. करिश्मा की बिकिनी फोटोज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं.

यह फिल्‍म ‘रागिनी एमएमएस’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्‍म है. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्‍म की पहली फ्रेंचाइजी में राजकुमार राव और कायनाज नजर आई थीं. वहीं इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्‍म साल 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें सनी लियोनी और प्रवीन दबास नजर आये थे. वहीं अब तीसरी किस्‍त में करिश्‍मा अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने जा रही हैं. पोस्‍टर के बारे में कहा गया था कि इंडियन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किये गये अबतक के सबसे बोल्‍ड पोस्‍टर्स में एक है.

बता दें कि रिया सेन भी इस वेब सीरीज का हिस्‍सा है और वो सिमरन का किरदार निभा रही हैं. इस वेब सीरीज में दो लड़कियों की कहानी दिखाई गई है. जो अपने कॉलेज में कुछ असामान्य घटनाओं की गवाह बनती हैं. दोनों इस रहस्य को सुलझाने के लिए जरूरी बताई गई एमएमएस सीडी की खोज में लग जाती हैं. इस दौरान क्या-क्‍या घटनायें घटती है, इसी पर यह वेब सीरीज आगे बढ़ती है.

बता दें कि 22 दिसंबर 1993 को जन्‍मीं करिश्‍मा शर्मा टीवी की दुनियां का एक जाना-पहचाना नाम है. वे कई चर्चित सीरीयल्‍स में नजर आ चुकी हैं. वे बहुचर्चित टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वो ‘प्‍यार तूने क्‍या किया’, ‘ये है मोहब्‍बतें’, ‘बिंदास लव बाय चांस’, आहट (सीजन 6), प्‍यार तूने क्‍या किया और सिलसिला प्‍यार का में नजर आ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें