Advertisement
अक्षय कुमार के साले ””करण”” करेंगे बॉलीवुड में काम, इससे पहले इस मूवी में किया है काम
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. करण, अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं. करण 24 साल के हैं और वो अगले साल टोनी डिसूजा के प्रोडक्शन में नजर आएंगे. अक्षय और टोनी डिसूजा ने फिल्म ‘ब्लू’ और […]
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. करण, अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं. करण 24 साल के हैं और वो अगले साल टोनी डिसूजा के प्रोडक्शन में नजर आएंगे. अक्षय और टोनी डिसूजा ने फिल्म ‘ब्लू’ और ‘बॉस’ में साथ काम किया है.
करण ने बताया कि जब वो 14 साल के थे तब उन्होंने डिंपल कपाड़िया और अक्षय कुमार को बताया था कि वो एक्टिंग करना चाहते हैं. उन्हें यह सुनकर आश्चर्य हुआ था क्योंकि मैं बचपन से शर्मीला था, लेकिन उन्होंने मुझे सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे समझाया कि आगे का सफर आसान नहीं होगा. उस समय मैं मोटा हुआ करता था. मैं सोचता था कि मुझे बस पतला होना है और फिल्में करनी है. उसके बाद मुश्किल नहीं आयेगी. करण ने बताया, मैंने ऑडिशंस दिये.
मुझे रिजेक्ट किया गया. कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि मुझमें कोई स्पार्क नहीं है, लेकिन ज्यादतर लोगों ने कहा कि मुझमें प्रतिभा है. अच्छा हुआ कि कैरियर की शुरुआत में मुझे रिजेक्शन मिला. मेरी फैमिली ने कभी किसी प्रोड्यूसर को फोन नहीं किया, पर मेरी जैसी फैमिली से आने का एक फायदा यह होता है कि आप उन लोगों से मिल पाते हो, जिनसे आम लोग नहीं मिल सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement