17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनी रॉय संग ब्रेकअप की खबरों पर मोहित रैना ने तोड़ी चुप्‍पी, जानें क्‍या कहा ?

टीवी की जानीमानी मौनी रॉय अपने बॉलीवुड को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में सलमान संग उनकी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह तसवीर ‘बिग बॉस 11’ के प्रोमो शूट की है जिसमें सलमान इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में दिख रहे हैं. फिलहाल साफ नहीं हो […]

टीवी की जानीमानी मौनी रॉय अपने बॉलीवुड को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में सलमान संग उनकी एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यह तसवीर ‘बिग बॉस 11’ के प्रोमो शूट की है जिसमें सलमान इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में दिख रहे हैं. फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि मौनी ‘बिग बॉस’ का हिस्‍सा है या नहीं. वहीं मौनी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले काफी लंबे समय से मौनी रॉय और मोहित रैना एकसाथ हैं लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप की बात कबूल नहीं की है. लेकिन इसी बीच खबरें आई थी कि मौनी और मोहित रैना का ब्रेकअप हो गया है.

#BiggBoss11: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सलमान और मौनी रॉय की ये तसवीर…

खबरें थी कि मौनी, सलमान खान के करीब आ गयीं हैं. तर्क यह भी दिया जा रहा था कि सलमान की सिफारिश के कारण मौनी को अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ में काम मिला है. सलमान और मौनी की बढ़ती नजदीकियों के कारण मोहित और मौनी का ब्रेकअप हो गया है. मौनी और मोहित ने टीवी सीरीयल ‘देवों के देव…महादेव’ में एकसाथ काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद ही दोनों की अफेयर की खबरें आने लगी थी. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे गये.

वहीं अब मोहित ने मौनी के साथ ब्रेकअप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. मोहित ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा, दोनों अब भी एकसाथ है और ब्रेकअप की सारी खबरें झूठी और महज अफवाह है. उनका कहना है कि,’ ब्रेकअप की खबरें सरासर झूठी है. मौनी इंडस्‍ट्री में अच्‍छा काम कर रही है. इतना ही नहीं वो फिल्‍मों में नसी पारी खेलने के लिए भी तैयार है. लोग इस तरह की बातें क्‍यों फैलाते हैं ? मुझे समझ नहीं आता कि लोग किसी की मेहनत और ग्रोथ को क्‍यों नहीं देख पाते है ? उसने काफी मेहनत के बाद नाम कमाया है.’

इस वजह से अनुष्‍का के हाथों फिसली ‘साहो’, प्रभास संग दिख सकती हैं ये ‘हसीना’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं मौनी की सफलता की दाद देता हूं और मुझे उसपर फक्र भी है.’ यह पहला मौका नहीं है जब मौनी और मोहित की ब्रेकअप की अफवाहें उड़ो है. इससे पहले भी कहा जा रहा था कि दोनों की राहें जुदा हो चुकी है. बता दें कि मौनी इनदिनों बॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर बिजी है. कहा जा रहा है कि ‘गोल्‍ड’ में उनका किरदार एकदक हटकर होनेवाला है. मौनी टीवी सीरीयल ‘नागिन’ से खासा तारीफें बटोर चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें