वे नेगेटिव रोल करने के लिए जानी जाती थीं. जब पेंटर बाबू के लिए शशिकला का नाम फाइनल हुआ, तो उनका नाम ही परेशानी बन गया. इंडस्ट्री में शशिकला नाम से एक वैंप पहले से ही मौजूद थी.
ऐसे में एक हीरोइन को इस नाम से लाना नुकसानदायक भी हो सकता था. इसी वजह से मनोज कुमार ने अपनी हीरोइन शशिकला को नाम बदलने को कहा. नये नाम के लिए काफी विचार-विमर्श हुआ. लेकिन कोई नाम जंचा नहीं. आखिर में मनोज कुमार ने शशिकला को वही नाम दे दिया, जो फिल्म में हीरोइन का होना था. इस तरह शशिकला का नाम मीनाक्षी शेषाद्रि पड़ गया.