Advertisement
देखिए कैसे ””भिखारी”” के गाने में नाचे वरुण और अलिया
बॉलीवुड की मशहूर और कामयाब जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट ने मुंबई में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मराठी फिल्म ‘भिखारी’ का एक गाना रिलीज किया. इस मौके पर फिल्म ‘भिखारी’ की पूरी टीम भी मौजूद थी. गणेश आचार्य की मराठी फिल्म का ये गाना ख़ास है मराठी फिल्म होते हुए भी इसमें खूब […]
बॉलीवुड की मशहूर और कामयाब जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट ने मुंबई में मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मराठी फिल्म ‘भिखारी’ का एक गाना रिलीज किया.
इस मौके पर फिल्म ‘भिखारी’ की पूरी टीम भी मौजूद थी. गणेश आचार्य की मराठी फिल्म का ये गाना ख़ास है मराठी फिल्म होते हुए भी इसमें खूब पैसे खर्च किये गए हैं और केवल इस गाने को बनाने और शूट करने में करीब डेढ़ करोड़ की लागत लगी है जो अपने आप में बड़ी बात है.
गाने को शूट करने के लिए फिल्म की टीम के साथ साथ 800 डांसर्स और 500 जूनियर आर्टिस्ट्स का सहारा लिया गया है. सुखविंदर सिंह ने अपनी दमदार आवाज से इस गाने में जान डाली है. गणपति पर फिल्माया गया ये गाना देखने में भी भव्य लग रहा है. यही वजह है की इस गाने को रिलीज करने के लिए बॉलीवुड की हिट जोड़ी वरुण धवन और अलिया भट्ट को खास मेहमान बनाकर बुलाया गया.
वरुण और आलिया ने अपने अंदाज में एंट्री लेकर इस गाने पर डांस भी किया. रिलीज पर गणेश आचार्य ने कहा कि हमने गाने बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वरुण ने कहा मेरी एक फिल्म के गाने कि शूटिंग के दौरान मास्टर जी ने किसी को जूता पहन कर शूट करने की इजाजत नहीं दी थी जब हम गणपति पर एक गाना शूट कर रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement