बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ही जाती है. ‘ट्यूबलाइट’ के पहले पोस्टर और ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. सलमान की कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो सबकी निगाह इस पर टिकी रहती है कि कौन सा नया रिकॉर्ड बनेगा और कौन सी फिल्म का टूटेगा. लेकिन इस बार सलमान ने पहले ही ‘बाहुबली 2’ के सामने घुटने टेक दिये हैं. आपको बता दें कि ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ भारत में ही 1300 करोड़ रुपये की कमाई की है. एस एस राजामौली की इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक सलमान को नहीं लगता कि ‘ट्यूबलाइट’ सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी. सलमान ने यह भी कहा ‘बाहुबली 2’ को हिंदी दर्शकों ने सफल बनाया है. यही वजह है जो ‘बाहुबली 2’ कमाई का ये आंकड़ा छू पाई. हालांकि सलमान ने यह भी कहा कि वे दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं और रिलेक्स हैं. गौरतलब है कि सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को कबीर खान डायरेक्टर कर रहे हैं. इसके पहले इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी है.
‘ट्यूबलाइट’ बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जो एक दिन भारत और चीन में रिलीज होने की तैयारी में है. इससे पहले आमिर खान ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्में वहां रिलीज हुई है. लेकिन भारत में रिलीज होने के 4 से 5 महीने बाद. ‘दंगल’ चीन में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन अब ‘ट्यूबलाइट’, दंगल से सीधे-सीधे भीड़ने को तैयार है. बताया जा रहा है कि एक चीनी कंपनी ने फिल्म की थियेट्रिकल राइट्स भी काफी मंहगे दामों में खरीद लिये हैं.
बता दें कि फिल्म में सलमान खान के अलावा सोहेल खान, चाईनीज अभिनेत्री झू झू और ओमपुरी मुख्य भूमिका में हैं. सलमान इनदिनों जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. फिल्म 25 जून को रिलीज हो रही है.