Bigg Boss 19 Finale Date: रियलिटी शो बिग बॉस 19, 24 अगस्त 2025 को कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था. शो के होस्ट सलमान खान ने दर्शकों को उस दिन सारे कंटेस्टेंट से मिलवाया था. अशनूर कूर, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, नेहल, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद के साथ शो शुरू हुआ. कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि शो को चार हफ्ते का एक्सटेंशन मिल गया है. अब इन अटकलों पर विराम लग गया. साथ ही फिनाले डेट भी आ गई.
कब है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले ?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने अपने शुरुआती शेड्यूल पर ही टिके रहने का फैसला किया है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की, “सीजन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.” इसका मतलब है कि शो 15 हफ्तों के शेड्यूल पर ही रहेगा. सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा. मतलब एक महीने बाद इस शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. साथ ही सलमान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर बिज चल रहे, तो ऐसे में तारीख में बदलाव का कोई चांस नहीं है. फिलहाल इसपर आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने कुछ नहीं कहा.
बिग बॉस 19 में ये कंटेस्टेंट हैं बचे हुए
- मालती चाहर
- गौरव खन्ना
- अमाल मलिक
- कुनिका सदानंद
- फरहाना भट्ट
- शहबाज बदेशा
- तान्या मित्तल
- अशनूर कौर
- प्रणित मोरे
- मृदुल तिवारी
प्रणित मोरे की घर में हुई फिर से एंट्री
हाल ही में बिग बॉस 19 से प्रणित मोरे बाहर हो गए थे. प्रणित शो से इसलिए बाहर हुए थे क्योंकि वह बीमार थे. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, सलमान खान ने घोषणा की कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत गंभीर है और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है. उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर ले जाया गया है. हालांकि उनकी वापसी फिर से एक बार घर में हो गई है.

