ePaper

Bigg Boss 19 Finale Date: सलमान खान के रियलिटी शो को नहीं मिला एक्सटेंशन, इस दिन होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले

8 Nov, 2025 8:23 am
विज्ञापन
Bigg Boss 19 Finale Date

बिग बॉस 19 का फिनाले, फोटो- इंस्टाग्राम

Bigg Boss 19 Finale Date: 'बिग बॉस 19' इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शो का ग्रैंड फिनाले कब होगा, ये फैंस जानना चाहते है. अब इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है. आइए आपको ग्रैंड फिनाले का डेट बताते हैं.

विज्ञापन

Bigg Boss 19 Finale Date: रियलिटी शो बिग बॉस 19, 24 अगस्त 2025 को कलर्स चैनल पर शुरू हुआ था. शो के होस्ट सलमान खान ने दर्शकों को उस दिन सारे कंटेस्टेंट से मिलवाया था. अशनूर कूर, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अमाल मलिक, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, नेहल, बसीर अली, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद के साथ शो शुरू हुआ. कुछ समय से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि शो को चार हफ्ते का एक्सटेंशन मिल गया है. अब इन अटकलों पर विराम लग गया. साथ ही फिनाले डेट भी आ गई.

कब है बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले ?

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने अपने शुरुआती शेड्यूल पर ही टिके रहने का फैसला किया है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की, “सीजन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.” इसका मतलब है कि शो 15 हफ्तों के शेड्यूल पर ही रहेगा. सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा. मतलब एक महीने बाद इस शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा. साथ ही सलमान अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर बिज चल रहे, तो ऐसे में तारीख में बदलाव का कोई चांस नहीं है. फिलहाल इसपर आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने कुछ नहीं कहा.

बिग बॉस 19 में ये कंटेस्टेंट हैं बचे हुए

  1. मालती चाहर
  2. गौरव खन्ना
  3. अमाल मलिक
  4. कुनिका सदानंद
  5. फरहाना भट्ट
  6. शहबाज बदेशा
  7. तान्या मित्तल
  8. अशनूर कौर
  9. प्रणित मोरे
  10. मृदुल तिवारी

प्रणित मोरे की घर में हुई फिर से एंट्री

हाल ही में बिग बॉस 19 से प्रणित मोरे बाहर हो गए थे. प्रणित शो से इसलिए बाहर हुए थे क्योंकि वह बीमार थे. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, सलमान खान ने घोषणा की कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत गंभीर है और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है. उन्हें इलाज के लिए घर से बाहर ले जाया गया है. हालांकि उनकी वापसी फिर से एक बार घर में हो गई है.

यह भी पढ़ें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू बनने वाली थी ये एक्ट्रेस, बोली- लगभग फाइनल हो गई थी रोल के लिए, इस वजह से हो गई रिजेक्ट

यह भी पढ़ें- Jatadhara Movie Review: रहस्य और रोमांच का चौंकाने वाला संगम, ‘जटाधारा’ में धन पिशाचनी बनकर खूब डराएगी सोनाक्षी सिन्हा

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें