ePaper

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू बनने वाली थी ये एक्ट्रेस, बोली- लगभग फाइनल हो गई थी रोल के लिए, इस वजह से हो गई रिजेक्ट

6 Nov, 2025 8:49 am
विज्ञापन
Vaidehi Nair new sonu role

वैदेही नायर, फोटो- इंस्टाग्राम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब तक सोनू के किरदार में पलक सिधवानी, झील मेहता और निधि भानुशाली दिख चुकी हैं. हालांकि इस रोल के लिए टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने मॉक टेस्ट दिया था.

विज्ञापन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर उम्र के लोगों को पसंद है. इसमें जेठालाल का किरदान दिलीप जोशी निभाते हैं और दिशा वकानी शो में अब दिखाई नहीं देती. टप्पू सेना के बच्चे अब बड़े हो गए है. फिलहाल शो में सोनू का रोल खुशी माली निभाती है. इससे पहले सोनू का किरदार पलक सिधवानी प्ले करती थी. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीमद् रामायण और शिव शक्ति – तप त्याग तांडव में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैदेही नायर ने भी सोनू के रोल के लिए मॉक शूट किया था.

सोनू भिड़े के लिए वैदेही नायर ने दिया था मॉक टेस्ट

वैदेही नायर ने ईटाइम्स से बातचीत में बताया कि 14 साल की उम्र में उन्हें असित मोदी ने सोनू भिड़े के किरदार के लिए मॉक शूट के लिए बुलाया था. एक्ट्रेस ने कहा, “मॉक शूट में दो सीक्वेंस शामिल थे- एक परिवार के साथ और दूसरा टप्पू सेना के साथ. मुझे अभी भी याद है कि सेट सकारात्मकता और गर्मजोशी से भरा था. कलाकारों और क्रू ने खुले दिल से मेरा स्वागत किया. इससे पहले मैंने दो ऑडिशन और एक लुक टेस्ट भी दिया था.”

किस वजह से वैदेही नायर को किया गया रिजेक्ट?

वैदेही नायर ने आगे बताया, हालांकि किरदार किसी और को मिल गया क्योंकि मेकर्स को लगा मैं बाकी टप्पू सेना की तुलना में थोड़ी छोटी दिखती हूं. मुझे कोई निराशा नहीं है, बल्कि मैं इसे अपनी जर्नी के सबसे सार्थक पलों में से एक मानती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बहुत ग्रेटफुल हूं मैं मुझे सेट पर काम करने का मौका मिला.

किन एक्ट्रेसेस ने निभाया शो में सोनू भिड़े का रोल ?

निधि भानुशाली, झील मेहता, पलक सिधवानी ने सोनू का किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे निभाया था. अब खुशी माली ये रोल निभा रही.

यह भी पढ़ें- Jatadhara Movie Review: रहस्य और रोमांच का चौंकाने वाला संगम, ‘जटाधारा’ में धन पिशाचनी बनकर खूब डराएगी सोनाक्षी सिन्हा

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें