13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jatadhara Movie Review: रहस्य और रोमांच का चौंकाने वाला संगम, ‘जटाधारा’ में धन पिशाचनी बनकर खूब डराएगी सोनाक्षी सिन्हा

Jatadhara Movie Review: फिल्म जटाधारा से सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही है. फिल्म आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म में सुधीर बाबू के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर अहम किरदार निभाते दिखेंगी.

निर्देशक : वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल
लेखक : वेंकट कल्याण
मुख्य कलाकार : सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, राजीव कणकाला, रवि प्रकाश, रोहित पाठक, झांसी, सुभालेखा सुधाकर
रेटिंग : ****
अवधि : 135 मिनट

Jatadhara Movie Review: फिल्म जटाधारा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा स्टारर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म पुरानी मान्यता, विज्ञान और आध्यात्मिकता को साथ लेकर आती है. फिल्म के निर्देशक वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल है और ये अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर की रहस्यमयी इतिहास पर बेस्ड है.

जटाधारा से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से सोनाक्षी सिन्हा ने रखा कदम

जटाधारा में सुधीर बाबू ने शिव का किरदार प्ले किया है, जो एक घोस्ट हंटर है और साथ ही विज्ञान में यकीन रखता है. हालांकि उनकी धीरे-धीरे आत्मा और आध्यात्मिकता के रहस्यों से सामना होता है. उनकी एक्टिंग सहज और प्रभावशाली है. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है. वह मूवी में ‘धन पिशाचनी’ के किरदार में काफी दमदार लगी है. उनके एक्सप्रेशन और आंखों की तीव्रता फैंस को कहानी से बांध कर रखेगी. इसके अलावा मूवी में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर और इंदिरा कृष्णा ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. साथ ही फिल्म में राजीव कनकाला, रवि प्रकाश और सुबलकेखा सुदाकर ने भी अच्छा काम किया है.

फिल्म का ये डायलॉग है जबरदस्त

फिल्म जटाधारा में साईं कृष्ण कार्ने और श्याम बाबू मेरिगा ने डायलॉग लिखे हैं और ये काफी जबरदस्त है. इस फिल्म का एक डायलॉग “आस्था वो नहीं है जो दिखाई दे, बल्कि वो है जो महसूस की जाए” दर्शकों को कहानी से जोड़ती है. फिल्म में म्यूजिक राजीव राज का है और इस “शिव स्तोत्रम” और “पल्लो लटके एगैन” बेहद जबरदस्त बन पड़े है. फिल्म के एक्शन सीन और विज़ुअल इफेक्ट्स काफी रियल लगे हैं.

यह भी पढ़ें- Naagin 7: प्रियंका चाहर चौधरी बनेगी नागिन, पहला लुक देख फैंस हो जाएंगे खुश, एक्ट्रेस ने कहा- एकता मैम ने वादा निभाया

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel