Shilpi Raj New Bhojpuri Song Deh Bhail Hitar: भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘देह भईल हीटर’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है. Rudra Music यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ यह गाना तेजी से दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है. गाने में रोमांस, शरारत और दमदार केमिस्ट्री का ऐसा तड़का देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
इस गाने को अपनी शानदार आवाज से शिल्पी राज ने सजाया है. जबकि म्यूजिक वीडियो में सपना चौहान और यूनिवर्सल नितिन की जोड़ी नजर आ रही है. वीडियो में सपना चौहान अपने ऑन-स्क्रीन पति से मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि उनका शरीर हीटर की तरह गर्म हो रहा है, जिसे थर्मामीटर से नापा जाए. अब उनकी यह जुगलबंदी फैंस को खूब पसंद आ रही है. आइए गाने की पूरी डिटेल देते हैं.
सपना चौहान की खूबसूरती ने बढ़ाया तापमान
गाने में सपना चौहान रेड सीधे पल्ले की साड़ी और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं कुछ सीन में वह ब्लू नाइट सूट में भी दिखाई देती हैं, जिसमें उनकी अदाएं फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. दूसरी ओर, यूनिवर्सल नितिन रोमांटिक मूड में नजर आते हैं और दोनों की नोक-झोंक व केमिस्ट्री सर्दियों में भी माहौल गर्म कर रही है.
फैंस का रिएक्शन
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या बवाल बना दिया है!” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “न पुलिस रिपोर्ट करता है, न अदालत- जब भी शिल्पी राज का गाना आता है, सिर्फ धमाका होता है.” इसके अलावा कई फैंस रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ गाने की तारीफ कर रहे हैं.
गाने की पूरी टीम
- गायक: शिल्पी राज
- गीत: रौशन सिंह विश्वास
- संगीत: कान्हा सिंह
- वीडियो डायरेक्टर: राजा बाबू
- फीचर: सपना चौहान, यूनिवर्सल नितिन
- संपादक: चेरी बाबू
- DOP: रंजीत कुमार सिंह, रवि
- कोरियोग्राफर: अमन
- उत्पादन: रुद्रा ब्रांड
- निर्माता: राजीव सिंह
- विशेष धन्यवाद: दीपक सिंह
- लेबल/कंपनी: रुद्रा म्यूजिक

