14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pawan Singh Party Songs: बाबुआन से राजा जी के दिलवा तक, पवन सिंह के ये टॉप 5 गाने डांस फ्लोर पर मचा देते है तहलका

Pawan Singh Party Songs: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने धमाकेदार पार्टी सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं. उनकी आवाज, एनर्जी और देसी अंदाज हर शादी, पार्टी और जश्न को खास बना देता है. इस लिस्ट में पवन सिंह के टॉप 5 पार्टी सॉन्ग्स शामिल हैं, जो सालों से लोगों की प्लेलिस्ट पर राज कर रहे हैं.

Pawan Singh Party Songs: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नाम आते ही जोश, एनर्जी और धमाकेदार म्यूजिक अपने आप याद आ जाता है. उनके गाने हर शादी, पार्टी और जश्न का माहौल बना देते हैं. पवन सिंह की आवाज में एक अलग ही दम है, जो सुनते ही लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. चाहे डीजे फ्लोर हो या दोस्तों की हाउस पार्टी, उनके पार्टी सॉन्ग्स हर जगह छाए रहते हैं. यही वजह है कि उनके गाने सालों बाद भी लोगों की प्लेलिस्ट में बने रहते हैं. अगर आप भी पार्टी के लिए भोजपुरी गानों की तलाश में हैं, तो पवन सिंह के टॉप 5 पार्टी सॉन्ग्स आपकी लिस्ट को और भी खास बना देंगे.

लालीपॉप लागेलू

“लालीपॉप लागेलू” वह गाना है जिसने पवन सिंह को भोजपुरी संगीत की दुनिया में नई पहचान दिलाई. गाने की धुन इतनी जबरदस्त है कि आज भी शादी, बर्थडे पार्टी या किसी भी खुशी के मौके पर यह सबसे पहले बजाया जाता है. इसके बोल और बीट्स लोगों को अपने आप नाचने पर मजबूर कर देते हैं.

छलकता हमरो जवनिया

फिल्म भोजपुरिया राजा का यह गाना साल 2016 में रिलीज हुआ था और देखते ही देखते सुपरहिट बन गया. इस गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. प्रियंका सिंह और पवन सिंह की आवाज ने इसे और भी खास बना दिया. आज भी यह गाना सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो में खूब सुनने को मिलता है.

राजा जी के दिलवा

साल 2023 में आया “राजा जी के दिलवा” युवाओं के बीच काफी चर्चित रहा. पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज में गाया गया यह गाना एनर्जी से भरपूर है. गोल्डी जायसवाल के निर्देशन में बने इस गाने में पवन सिंह और क्वीन शालिनी की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी. गाने का म्यूजिक और वीडियो दोनों ही पार्टी मूड के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

बबुआन

2024 में रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशम का गाना “बबुआन” भी पार्टी लवर्स का फेवरेट बन गया. पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाया गया यह गाना दमदार बोल और तगड़े म्यूजिक के साथ आया. वीडियो में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह नजर आईं, जिनकी जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया.

धनी हो सब धन

“धनी हो सब धन” साल 2023 का एक और हिट पार्टी सॉन्ग है. पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज ने इस गाने को खास बना दिया. वीडियो में क्वीन शालिनी और पवन सिंह की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बोल सरल हैं और म्यूजिक ऐसा है कि हर उम्र के लोग इस पर झूम उठते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: भोजपुरी दर्शकों के लिए खुशखबरी, यूट्यूब पर इस दिन रिलीज होने वाली है ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ फिल्म का ट्रेलर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गोल्डी यादव के नए गाने में दिखा पति-पत्नी का रोमांस, ‘राजा कमरिया तोड़ देबा का’ ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ टेलीविजन पर दस्तक देने को तैयार, जानिए कब और कहां देखें

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel