19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: गोल्डी यादव के नए गाने में दिखा पति-पत्नी का रोमांस, ‘राजा कमरिया तोड़ देबा का’ ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव एक बार फिर अपने नए रोमांटिक गाने से दर्शकों का दिल जीत रही है. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना ‘राजा कमरिया तोड़ देबा का’ यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें पति-पत्नी के प्यार, नोकझोंक और रोमांस को खूबसूरती से दिखाया गया है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव एक बार अपने नए गाने के साथ आ गई है. हाल ही में उनका नया गाना ‘राजा कमरिया तोड़ देबा का’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. गाने में पति पत्नी के प्यार और नोकझोक को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है. करीब 8 घंटे पहले सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस गाने को अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने के बीट्स और इसके बोल इस गाने को और भी शानदार बना रहे है. 

गाने की खासियत

गाने की शुरुआत पत्नी से होती है, जो अपने पति से नाराज होकर जाने लगती है. साथ ही उसका पति कान पकड़े उसके पीछे-पीछे उसे मनाने जाता है. इसके बाद पति अपनी पत्नी को कहता है, आज पहले मिलन वाली रात है और आज आपकी कोई भी बात नहीं मानेंगे. तब ही पत्नी बोलती है, मेरे पतली पतली कमर को राजा तोड़ देंगे क्या… इस रोमांटिक गाने में दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते है. साथ ही फैंस भी इस गाने को बहुत पसंद कर रहे है और कमेंट में दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे है. 

गाने की टीम

इस गाने को गोल्डी यादव और रामस्वरूप फैजाबादी ने अपनी आवाज में गाया है. गाने के बोल गणेश बबुआ ने लिखे है और इसका संगीत अभिराम पंडित ने लिखा है. बता दें, इससे पहले गोल्डी यादव का एक और रोमांटिक गाना ‘अबके सेयान भइलू’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ था, जिसे 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को गोल्डी यादव ने शिव कुमार विक्कु के साथ मिलकर गया था. अगर आपने गोल्डी का नया गाना अब तक नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ टेलीविजन पर दस्तक देने को तैयार, जानिए कब और कहां देखें

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Sad Songs: टूटे हुए दिल का सहारा बन रहे है भोजपुरी के ये इमोशनल गाने, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Popular Bhojpuri Songs: शादी से पार्टी तक गर्दा उड़ाने वाले भोजपुरी के टॉप गाने, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel