Popular Bhojpuri Songs: भोजपुरी संगीत की बात आती है तो दिल अपने आप झूमने लगता है. गांव की गलियों से लेकर शहरों की पार्टियों तक, शादी-ब्याह से लेकर त्योहारों की रौनक तक हर जगह भोजपुरी गानों की अलग ही क्रेज देखने को मिलती है. यहां तक कि कई साल पुराने गाने भी आज उतने ही ताजे लगते हैं, जितने रिलीज के समय थे. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, मनोज तिवारी, रितेश पांडे जैसे कलाकारों ने भोजपुरी संगीत को एक नई पहचान दी. इसी बीच आइए आज हम आपको ऐसे ही भोजपुरी के कुछ फेमस और पसंद किए जाने वाले गानों के बारे में बताते हैं.
लॉलीपॉप लागेलू
जब भी भोजपुरी के सुपरहिट गानों की बात होती है, तो ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का नाम सबसे पहले आता है. इस गाने ने पवन सिंह को रातों-रात स्टार बना दिया. डीजे हो, शादी हो या कोई भी पार्टी इस गाने के बिना सब अधूरा लगता है. इसकी धुन इतनी कैची है कि पहली बार सुनने वाला भी इसे गुनगुनाने लगता है.
रिंकिया के पापा
यह गाना अपने मजेदार बोल और हल्के-फुल्के अंदाज के लिए जाना जाता है. ‘रिंकिया के पापा’ बजते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. स्टेज शो और शादी समारोहों में यह गाना आज भी उतनी ही धूम मचाता है, जितनी पहले मचाता था.
छलकता हमरो जवनीया
पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया यह गाना रोमांस और डांस का बेहतरीन मेल है. इसकी धुन सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. आज भी यह गाना पार्टी प्लेलिस्ट का अहम हिस्सा बना हुआ है.
जबले जगल बानी
खेसारी लाल यादव का यह गाना भोजपुरी डीजे कल्चर की पहचान बन चुका है. इसके बोल सीधे दिल को छूते हैं और संगीत लोगों में जबरदस्त जोश भर देता है. खासतौर पर शादियों में यह गाना खूब बजाया जाता है.
पियवा से पहिले
अगर दिल टूटने का दर्द सुनना हो, तो ‘पियवा से पहिले’ जरूर सुना जाता है. रितेश पांडे की आवाज ने इस गाने को बेहद खास बना दिया है. यह गाना आज भी उन लोगों की पहली पसंद है, जो इमोशनल भोजपुरी गीत सुनना पसंद करते हैं.
पतर पतर पियवा के
खेसारी लाल यादव और कल्पना की आवाज में यह गाना भोजपुरी लोकसंगीत की खूबसूरती दिखाता है. इसके सरल बोल और देसी अंदाज ने इसे घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है. यह गाना आज भी लोकगीतों में खास जगह रखता है.
कवन भतर कटनी
एनर्जी से भरा यह गाना सुनते ही माहौल में जोश भर जाता है. खेसारी लाल यादव की आवाज और दमदार म्यूजिक इसे खास बनाते हैं. पार्टी या डीजे में यह गाना लोगों को जमकर नचाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: मां की ताकत और रिश्तों की अहमियत दिखाती है ‘बाबुल की दुआएं’, यूट्यूब पर रिलीज होते ही मचाया धमाल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर बढ़ाई गर्मी, ‘गरम कर’ में रानी जी संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

