Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है. भोजपुरी की नई फिल्म ‘बाबुल की दुआएं’ आज यूट्यूब चैनल B4U भोजपुरी पर रिलीज हो गई है. करीब 3 घंटे पहले रिलीज इस फिल्म को अब तक 2.4 लाख से ज्याद बार देखा जा चुका है. यह फिल्म पारिवारिक कहानियों और रिश्तों की गहराई को महसूस कराती हैं. फिल्म में भावनाओं, संघर्ष और उम्मीद का ऐसा मेल दिखाया गया है, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखता है.
फिल्म की कहानी क्या है?
‘बाबुल की दुआएं’ की कहानी एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के गुजर जाने के बाद अकेले अपनी दो बेटियों की परवरिश करती है. वह मां हर मुश्किल से लड़ते हुए अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने की कोशिश करती है. समाज के ताने, रिश्तों की कड़वी सच्चाइयां और बेटियों की शादी जैसे बड़े फैसले उसकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच आ चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक महिला हालातों से हार मानने के बजाय हिम्मत के साथ खड़ी रहती है.
फिल्म की टीम
इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है और काजल यादव और आकाश यादव अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. इनके अलावा माया यादव, पायस पंडित, विनोद मिश्रा, प्रेम दुबे, स्वीटी सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, पुष्पेंद्र राय, पूनम मौर्य, अंशु तिवारी, सत्यप्रकाश, बंधू खन्ना और संगीता श्रीवास्तव जैसे कई कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का संगीत ओम झा ने तैयार किया है और निर्माता संदीप सिंह, धीरेन्द्र कुमार और कुणाल तिवारी हैं. फिल्म की कहानी को सत्येंद्र सिंह ने लिखी है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर बढ़ाई गर्मी, ‘गरम कर’ में रानी जी संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पति की तारीफ में डूबी माही श्रीवास्तव, यूट्यूब पर छाया नया रोमांटिक गाना ‘राजा हमार दुनिया हवे’

