Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में आ गई हैं. आज उनका लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग ‘राजा हमार दुनिया हवे’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है और रिलीज होते ही यह गाना दर्शकों के दिलों में जगह बनाता नजर आ रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड भोजपुरी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर करीब 9 घंटे पहले अपलोड किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने की खासियत
‘राजा हमार दुनिया हवे’ एक प्यारा सा रोमांटिक गीत है, जिसमें पत्नी के प्यार और भरोसे को खूबसूरती से दिखाया गया है. गाने की कहानी में माही श्रीवास्तव अपने पति की जमकर तारीफ करती नजर आती हैं. वह कहती हैं कि उन्हें गोरे मर्द पसंद नहीं हैं और न ही किसी और को देखने का मन करता है. उनके लिए उनके राजाजी यानी उनके पति ही उनकी पूरी दुनिया हैं. उनके बलम बड़े मीठे बोल बोलते हैं, जिन्हें सुनते ही उनका दिल खुश हो जाता है.
गाने की टीम
इस गाने को अपनी सुरीली आवाज से गोल्डी यादव ने सजाया है. इसके बोल गौतम राय उर्फ काला नाग ने लिखे हैं. वहीं, इसका म्यूजिक विक्की वाक्स ने तैयार किया है. गाने को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव का अंदाज बेहद अलग और खास नजर आ रहा है. उनका लुक, एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी यह गाना धीरे-धीरे ट्रेंड करने लगा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया ‘दगाबाज रंगबाज’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Horror Movies: कई दिनों तक रूह में खौफ बना कर देगी भोजपुरी की ये डरावनी सुपरहिट फिल्में

