Best Bhojpuri Action Movies: भोजपुरी इंडस्ट्री ने एक्शन के मामले में दर्शकों को भरपूर मसाला दिया है. दमदार डायलॉग, जबरदस्त फाइट सीन और लार्जर-दैन-लाइफ हीरो की छवि भोजपुरी एक्शन फिल्मों की पहचान बन चुकी है. पवन सिंह, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और खेसारी लाल यादव जैसे सुपरस्टार्स ने अपने एक्शन अवतार से पर्दे पर आग लगा दी है. इसी बीच आइए जानते हैं उन भोजपुरी एक्शन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने दर्शकों को सीट से बांधे रखा.
बागी – एक योद्धा (2019)
यह फिल्म बदले और इंसाफ की कहानी पर आधारित है. निरहुआ एक ऐसे युवक के किरदार में नजर आते हैं, जो अपने गांव और परिवार पर हुए अत्याचार के खिलाफ अकेले मोर्चा संभालता है. आम्रपाली दुबे के साथ उनकी जोड़ी भी फिल्म को मजबूती देती है. एक्शन के साथ-साथ फिल्म में इमोशन भी खूब देखने को मिलता है.
सिपाही (2017)
‘सिपाही’ एक ईमानदार जवान की कहानी है, जो भ्रष्ट सिस्टम और अपराधियों से लड़ता है. फिल्म दिखाती है कि कैसे एक सच्चा सिपाही अपने फर्ज और निजी जिंदगी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की दमदार एक्टिंग इस फिल्म की जान है.
धड़कन (2017)
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की इस फिल्म में प्यार, परिवार और दुश्मनी तीनों का तगड़ा तड़का है. कहानी एक ऐसे युवक की है, जिसे हालात अपने प्यार को बचाने के लिए हथियार उठाने पर मजबूर कर देते हैं. एक्शन सीन्स के साथ इसके गाने भी काफी लोकप्रिय रहे.
ट्रक ड्राइवर (2011)
यह फिल्म आम आदमी की ताकत को दिखाती है. पवन सिंह एक मेहनती ट्रक ड्राइवर के रोल में हैं, जो अपने हक और परिवार की खुशी के लिए बड़े-बड़े गुंडों से भिड़ जाता है. मोनालिसा के साथ उनकी केमिस्ट्री और फिल्म का देसी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया.
प्रतिज्ञा 2 (2014)
‘प्रतिज्ञा’ के दूसरे भाग में कहानी और ज्यादा दमदार हो जाती है. पवन सिंह अपने वादे को निभाने के लिए हर हद पार करते नजर आते हैं. गांव के लोगों को न्याय दिलाने की यह लड़ाई खून-खराबे और ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है.
मेरी जंग मेरा फैसला (2019)
खेसारी लाल यादव की यह फिल्म परिवार, सम्मान और सच्चाई की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में एक्शन के साथ भावनात्मक पहलू भी मजबूत है. जब नायक अपने परिवार की इज्जत पर आंच देखता है, तो वह दुश्मनों से दो-दो हाथ करने से पीछे नहीं हटता.
शेर-ए-हिंदुस्तान (2019)
देशभक्ति और एक्शन का शानदार मेल इस फिल्म में देखने को मिलता है. निरहुआ एक ऐसे जांबाज सैनिक बने हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी निजी जिंदगी तक कुर्बान कर देता है. आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई फिल्म को और भी प्रभावशाली बनाती है.
सत्या (2017)
‘सत्या’ एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पवन सिंह का अलग ही अवतार देखने को मिलता है. एक साधारण युवक कैसे हालात के चलते अपराध की दुनिया में फंस जाता है और फिर उसी सिस्टम से लड़ने का फैसला करता है, यही इस फिल्म की कहानी है. एक्शन और ड्रामा का बैलेंस इसे खास बनाता है.
लोहा पहलवान (2018)
खेसारी लाल यादव इस फिल्म में पहलवान के रूप में नजर आते हैं. गांव की इज्जत और अपने परिवार की रक्षा के लिए वह हर चुनौती का सामना करते हैं. फिल्म के फाइट सीन और दमदार डायलॉग दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए.
दबंग सरकार (2018)
यह फिल्म राजनीति और भ्रष्टाचार पर सीधा वार करती है. खेसारी लाल यादव एक ऐसे नेता बने हैं, जो जनता के हक के लिए लड़ता है. सत्ता, साजिश और गुंडागर्दी के बीच उसकी लड़ाई फिल्म को मजबूत संदेश देती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पति की तारीफ में डूबी माही श्रीवास्तव, यूट्यूब पर छाया नया रोमांटिक गाना ‘राजा हमार दुनिया हवे’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया ‘दगाबाज रंगबाज’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Horror Movies: कई दिनों तक रूह में खौफ बना कर देगी भोजपुरी की ये डरावनी सुपरहिट फिल्में

