Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. IVY Entertainment के बैनर तले बनी फिल्म “जैसी करनी वैसी भरनी” का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि इस फिल्म का ट्रेलर 3 जनवरी, शनिवार सुबह 8 बजे B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. ट्रेलर को लेकर फैंस में पहले से काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था फर्स्ट लुक
कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों का ध्यान खींच लिया था. उस पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, “भोजपुरी फिल्म – ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का फर्स्ट लुक!” पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. इसके बाद मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया गया. इस पोस्टर के साथ लिखा गया, “भोजपुरी फिल्म – ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का ट्रेलर रिलीज हो रहा है 3 जनवरी, सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर.”
फिल्म की टीम
इस ऐलान के बाद से ही फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के नाम से ही साफ है कि इसकी कहानी कर्म और उसके परिणाम पर आधारित हो सकती है. इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और अविनाश रोहरा ने किया है, जबकि निर्देशन की कमान प्रवीण कुमार गुडूरी ने संभाली है. फिल्म का कॉन्सेप्ट भी संदीप सिंह का ही है. कहानी, पटकथा और संवाद की जिम्मेदारी सत्येंद्र सिंह ने निभाई है. वहीं, फिल्म के संगीत को मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर ओम झा ने तैयार किया है, जिनके गाने पहले भी भोजपुरी दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ टेलीविजन पर दस्तक देने को तैयार, जानिए कब और कहां देखें
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Sad Songs: टूटे हुए दिल का सहारा बन रहे है भोजपुरी के ये इमोशनल गाने, देखें लिस्ट

