Bhojpuri Song: न्यू ईयर 2026 की तैयारियों के बीच एक बार फिर भोजपुरी गानों की धूम देखने को मिल रही है. आज साल 2025 का आखिरी दिन है और पार्टी प्लेलिस्ट में बॉलीवुड से ज्यादा भोजपुरी गानों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक पुराना और बेहद पॉपुलर गाना फिर से चर्चा में आ गया है और न्यू ईयर पार्टी का फेवरेट ट्रैक बनता जा रहा है.
7 सालों से कर रहा ट्रेंड
खेसारी लाल यादव का गाना ‘पीके बियर बोल हैप्पी न्यू ईयर’ नए साल के मौके पर हमेशा लोगों की पहली पसंद बन जाता है. इस गाने को खेसारी ने साल 2018 में अपने यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया था. यह गाना 2018 के स्वागत के लिए बनाया गया था, लेकिन इसकी लोकप्रियता ऐसी रही कि बीते 7 सालों से हर न्यू ईयर पार्टी में यह गाना जरूर सुनाई देता है. अब 2026 के स्वागत में भी यह गाना एक बार फिर ट्रेंड करता दिख रहा है. इस गाने के बोल सुनते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. पार्टी में जैसे ही यह गाना बजता है, माहौल अपने आप बन जाता है.
अब तक गाने को मिले 12 मिलियन व्यूज
यह गाना अब तक यूट्यूब पर करीब 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो इसकी पॉपुलैरिटी को साफ दिखाता है. इस गाने के बोल प्यारेलाल कवि, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने तैयार किया है. खेसारी लाल यादव की दमदार और एनर्जी से भरी आवाज ने इस गाने को अलग ही पहचान दी है. अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में कुछ ऐसा बजाना चाहते हैं, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आए और पार्टी का माहौल बना दे, तो खेसारी लाल यादव का यह सुपरहिट गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Party Songs: बाबुआन से राजा जी के दिलवा तक, पवन सिंह के ये टॉप 5 गाने डांस फ्लोर पर मचा देते है तहलका

