Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा के फैंस उनके नये सॉन्ग के लिए तैयार हो जाए. अंकुश बैक टू बैक जबरदस्त सॉन्ग्स लेकर आ रहे हैं. अंकुश के लेटेस्ट सॉन्ग का नाम ‘काफी बा नमवे हमार’ है. गाने का पोस्टर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इससे पहले अंकुश ने ‘ससुरा ना जईबू’ गाना रिलीज किया था, जिसमें एक्ट्रेस गौरी सुब्बा ने अपने डांस स्टेप्स और अदाओं से फैंस को क्रेजी कर दिया था. सॉन्ग 20 दिसबंर को ही रिलीज हुआ है और अभी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब उनके लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर फैंस के बीच बज है.
अंकुश राजा के नये सॉन्ग ‘काफी बा नमवे हमार’ का पोस्टर
अंकुश राजा ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘काफी बा नमवे हमार’ का पहला पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में एक्टर और सिंगर हाथ में बंदूक लिए हुए है और उनके पीछे शिवानी सिंह खड़ी है. इसमें अंकुश का बॉसी लुक दिख रहा है. ऐसा लग रहा ये गाना बवाल मचाने वाला है. फिलहाल उन्होंने सॉन्ग के रिलीज डेट के बारे में नहीं बताया है.
‘काफी बा नमवे हमार’ के बारे में
इस भोजपुरी गाने को अंकुश राजा के साथ-साथ शिवानी सिंह ने गाया है. गाने को बोल नितेंद्रे कुमार के है और संगीत विक्की वोक्स ने दिया है. डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल है और डीओपी गौरव राय है. इसे एडिट पप्पू वर्मा ने किया है प्रोडक्शन पंकज सोनी है. कोरियोग्राफर सनी सोनकर है और मैनेजर नेता जी है.
पोस्टर पर यूजर्स के रिएक्शन
सॉन्ग के पोस्टर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हिट हो जाएगा भाई. एक यूजर ने लिखा, भाई ऐसे ही जबरदस्त गाने लाते रहिए. एक यूजर ने लिखा, पोस्टर इतना गर्दा है तो गाना कितना जबरदस्त होगा. एक यूजर ने लिखा, क्या मस्त भाई. कुछ यूजर्स ने इसपर हार्ट वाला इमोजी बनाया.

