Aamrapali Dubey-Nirahua Superhit Movies: भोजपुरी सिनेमा की चमकती और लाखों दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आम्रपाली दुबे ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन जब भी वह दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ पर्दे पर नजर आती हैं, तो दर्शकों को कुछ अलग ही देखने को मिलता है. इन दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे सुपरहिट जोड़ियों में गिनी जाती है. इसी बीच आइए आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्मों पर, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों के दिलों तक अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
निरहुआ हिंदुस्तानी
साल 2014 में रिलीज हुई निरहुआ हिंदुस्तानी आम्रपाली और निरहुआ की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है. यह एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसके दो सीक्वल भी बनाए गए.
पटना से पाकिस्तान
यह फिल्म एक आम आदमी की असाधारण कहानी दिखाती है. निरहुआ ने इसमें कबीर का किरदार निभाया है, जो आतंकी हमले में अपना परिवार खो देता है. आम्रपाली दुबे इसमें शहनाज के रोल में नजर आई. फिल्म में देशभक्ति, दर्द और प्यार का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है.
लल्लू की लैला
रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म में निरहुआ ‘लल्लू’ और आम्रपाली ‘दिव्या’ के किरदार में दिखी. कहानी में कई मोड़ आते हैं, जहां गलतफहमी और साजिशें रिश्तों की परीक्षा लेती हैं. आम्रपाली की सादगी और निरहुआ का देसी अंदाज दर्शकों को खूब भाया.
निरहुआ चलल लंदन
इस फिल्म में निरहुआ एक गांव के गायक बने हैं, जबकि आम्रपाली ‘जूली’ के रोल में नजर आती हैं. प्यार, संघर्ष और सपनों की कहानी इस फिल्म को खास बनाती है. विदेश की लोकेशन और मधुर संगीत ने इसे और यादगार बना दिया.
सिपाही
साल 2017 में आई सिपाही में निरहुआ पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखे, वहीं आम्रपाली उनकी प्रेमिका बनीं. एक्शन, इमोशन और रोमांस का तड़का इस फिल्म की जान है. आम्रपाली का दमदार अभिनय फिल्म को मजबूत बनाता है.
बम बम बोल रहा है काशी
इस फिल्म में निरहुआ काशी पांडे और आम्रपाली सुमन सिंह के किरदार में नजर आईं. यह फिल्म खास रही क्योंकि यह प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस की पहली भोजपुरी फिल्म थी. सामाजिक संदेश के साथ मनोरंजन का बेहतरीन मेल देखने को मिला.
राम लखन
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर राम लखन में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया और रुलाया. फिल्म में पारिवारिक रिश्तों और प्यार को खूबसूरती से दिखाया गया है.
वीर योद्धा महाबली
साल 2020 में आई यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जाती है. शानदार वीएफएक्स और भव्य सेट्स के साथ आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने इसे खास बना दिया.
आशिक आवारा
इस फिल्म में निरहुआ एक ऑटो चालक की भूमिका में हैं, जो प्यार और परिवार के लिए हर मुश्किल से लड़ता है. आम्रपाली दुबे की मासूमियत और भावनात्मक अभिनय फिल्म की जान है.
जय वीरू
दोस्ती और रोमांस पर आधारित यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई. निरहुआ और आम्रपाली के साथ-साथ दोस्ती की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

