13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: पारुल यादव के ‘सितारा वाली सड़िया’ ने गौरव कुशवाहा के उड़ाए होश, इंटरनेट पर वायरल हुआ गोल्डी यादव का गाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘सितारा वाली सड़िया’ अपनी मधुर धुन, दिल छू लेने वाले बोल और खूबसूरत वीडियो के कारण दर्शकों के बीच तेजी से पसंद किया जा रहा है. गोल्डी यादव की सुरीली आवाज, गौरव कुशवाहा और पारुल यादव की शानदार केमिस्ट्री के साथ यह गाना प्यार और रोमांस का खूबसूरत अहसास कराता है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नया गाना ‘सितारा वाली सड़िया’ इन दिनों दर्शकों के बीच तेजी से चर्चा में है. यह गाना अपनी दिल को छू लेने वाले बोल और शानदार वीडियो के चलते लोगों का दिल जीत रहा है. गाने को मशहूर सिंगर गोल्डी यादव ने खूबसूरत आवाज दी है. गाने के वीडियो में गौरव कुशवाहा और पारुल यादव की जोड़ी नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री बेहद प्यारी लगती है, जो गाने की कहानी को और भी खास बना देती है. 

वीडियो में पारुल यादव ‘सितारा वाली सड़िया’ पहनकर ऐसे अंदाज में नजर आती हैं कि देखने वाले उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते. उनकी अदाएं और एक्सप्रेशन गाने की जान बन जाते हैं. वहीं गौरव कुशवाहा का रोमांटिक अंदाज दर्शकों को अच्छा लग रहा है. इस गाने की कहानी से लोग कनेक्ट कर पाते है, जिसमें प्यार, नोक-झोंक और हल्की-फुल्की शरारत देखने को मिलती है. गाने के बोल सत्यम राज ने लिखे हैं, जो सीधे दिल से निकलते हुए लगते हैं. वहीं प्रियांशु सिंह का संगीत गाने को और भी मधुर बना देता है. 

गाने का वीडियो पैराडाइज प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया गया है. वीडियो में रंग-बिरंगे सीन, शानदार लोकेशन और खूबसूरत कैमरा वर्क देखने को मिलता है. हर फ्रेम में मेहनत साफ नजर आती है, जिससे गाना देखने में और भी आकर्षक लगने लगता है. गाने को उन्नति रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज होते ही ‘सितारा वाली सड़िया’ सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जाने लगा है. फैंस गाने के म्यूजिक, लिरिक्स और वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. खासकर गोल्डी यादव की आवाज और पारुल यादव का लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: कश्मीर की वादियों में माही श्रीवास्तव की अदाओं ने बिखेरा जादू, ‘नाम बदनाम होता’ गाने में किया प्यार का इजहार

ये भी पढ़ें: Manoj Tiwari: 30 लाख बजट और 54 करोड़ की कमाई, फिर भी नहीं मिला सम्मान, INCA में छलका एक्टर मनोज तिवारी का दर्द

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रील लवर्स के लिए नया धमाका, देसी बीट्स और मजेदार लिरिक्स के साथ रिलीज हुआ शिल्पी राज का ‘पियवो चाही रूपियवो चाही’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel