Aamrapali Dubey Superhit Songs: भोजपुरी सिनेमा की सबसे चहेती और सुपरहिट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आज यानी 11 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. आम्रपाली दुबे ने अपनी खूबसूरती, दमदार अभिनय और शानदार डांस से भोजपुरी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. जब भी वह दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ नजर आती हैं, तो पर्दे पर जादू अपने आप चल जाता है. उनकी जोड़ी ने कई ऐसे गाने दिए हैं, जो सालों बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. आइए उनके कुछ सुपरहिट गानों पर नजर डालते है.
तू ही बाड़ा जान करेजउ
फिल्म जिगरवाला का यह गाना आम्रपाली और निरहुआ की मासूम केमिस्ट्री के लिए जाना जाता है. गाने में दोनों का प्यार भरा अंदाज और सॉफ्ट रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आया. इसका म्यूजिक और बोल दिल को छू जाते हैं, जिसकी वजह से यह गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है.
तनी छू ला
फिल्म बेटा का यह रोमांटिक गाना रिलीज के कई साल बाद भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है. आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री इस गाने की जान है. गाने में दिखाया गया प्यार और अपनापन दर्शकों को बार-बार इसे देखने पर मजबूर कर देता है.
माल गलतवा कारखाना में
फिल्म निरहुआ चलल ससुराल 2 का यह गाना भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा गानों में से एक है. इसमें रोमांस के साथ हल्की-फुल्की नोकझोंक और मस्ती दिखाई गई है. आम्रपाली और निरहुआ का मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब हंसाता है.
सामान चुनमुनिया
यह गाना देसी रोमांस का बेहतरीन उदाहरण है. आम्रपाली और निरहुआ की मस्ती भरी केमिस्ट्री के साथ-साथ गाने का संगीत और बोल भी दर्शकों को खूब पसंद आए. यह गाना आज भी शादी और पार्टी प्लेलिस्ट का हिस्सा बना हुआ है.
आवा ए फुलगेना
फिल्म मोकामा 0 किलोमीटर का यह गाना रोमांस और खूबसूरत बोलों के लिए जाना जाता है. आम्रपाली और निरहुआ का अंदाज इस गाने में दिल को छू जाता है. इसकी धुन सुनते ही झूमने का मन करता है.
जवानी भईल आग
यह गाना रोमांस के साथ हल्का हास्य भी लेकर आता है. आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री इसमें बेहद अलग अंदाज में नजर आती है, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है.
कटोरे कटोरे
साल 2017 में रिलीज हुआ यह गाना आज भी फैंस के बीच उतना ही लोकप्रिय है. प्यार, भावना और रोमांस से भरा यह गाना आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को और मजबूत बनाता है.
निशा में चढ़ल बा अखियां
इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज दर्शकों के दिल की धड़कन बढ़ा देता है. गाने का माहौल और दोनों की केमिस्ट्री इसे खास बनाती है.
खटिया से खटिया सटाईबा कि ना
मस्ती और रोमांस से भरा यह गाना आउटडोर लोकेशन पर फिल्माया गया है. आम्रपाली और निरहुआ के डांस स्टेप्स और नटखट अंदाज ने इस गाने को सुपरहिट बना दिया.
लव दहेज
यह गाना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी देता है. दहेज जैसे गंभीर मुद्दे को रोमांस के साथ जोड़कर दिखाया गया है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है.
ये भी पढ़ें: Manoj Tiwari: 30 लाख बजट और 54 करोड़ की कमाई, फिर भी नहीं मिला सम्मान, INCA में छलका एक्टर मनोज तिवारी का दर्द

