17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्‍ली में बस में छेड़ने वालों को ऐसी सबक सिखाती थीं टिस्‍का चोपड़ा

फिल्‍म ‘तारे जमीं पर’ से बॉलीवुड में सुर्खियों बटोरने वाली अभिनेत्री टिस्‍का चोपड़ा हाल ही में मुंबई पहुंची थी. यह एक इंटरव्‍यू में टिस्‍का चोपड़ा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर कई खुलासे किये. उन्‍होंने कहा कि वो दिल्‍ली को बेहद मिस करती हैं. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्‍हें छेड़छाड़ का […]

फिल्‍म ‘तारे जमीं पर’ से बॉलीवुड में सुर्खियों बटोरने वाली अभिनेत्री टिस्‍का चोपड़ा हाल ही में मुंबई पहुंची थी. यह एक इंटरव्‍यू में टिस्‍का चोपड़ा ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर कई खुलासे किये. उन्‍होंने कहा कि वो दिल्‍ली को बेहद मिस करती हैं. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उन्‍हें छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा लेकिन वे मनचलों को सबक सिखाना अच्‍छे से जानती हैं.

टिस्‍का चोपड़ा ने NBT को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया,’ दिल्‍ली की सड़कें, गोल-चक्‍कर, खाना-पीना, हरियाली और सर्दी बहुत पसंद है. मुंबई में यह सब नहीं मिलता. जिंदगी का एक बड़ा हिस्‍सा दिल्‍ली में गुजरा है. मैं बहुत मिस करती हूं.’

अभिनेत्री ने कहा,’ दिल्‍ली में ठंड के दिनों में सुबह 7:30 बजे बसों में लटकते हुए दिल्‍ली यूनिवर्सिटी पहुंचते थे. नोएडा से 363 नंबर की बस जाती थी. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी तक भरी बस में सफर करना पड़ता था. उतरने के लिए मेरा आखिरी स्‍टॉप होता था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ दिल्‍ली की बसों में सफर करने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. मैं सेफ्टी पिन अपने साथ रखती थी और छेड़छाड़ करनेवालों को चिकोटी काट लेती थी. अब लडकियों के लिए सलाह है कि सीधा चांटा मारो.’

बता दें कि टिस्‍का एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक राइटर भी है और जल्‍द ही फिल्‍म डायरेक्‍ट करनेवाली हैं. उन्‍होंने किस्‍सा, घायल वंस अगेन, रहस्‍य और लव ब्रेकअप जिंदगी जैसी फिल्‍मों में काम किया है. इसके अलावा वे शॉर्ट फिल्‍म चटनी में नजर आ चुकी है जिसे बेहद पसंद किया गया था. इसके अलावा वे कई वेब सीरीज में भी दिख चुकी हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel