14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#BiggBoss12 : जसलीन के चरित्र हनन से भड़के सलमान, कही यह बात

मुंबई : भजन सम्राट अनूप जलोटाकेसाथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आयी 28सालकी जसलीन के चर्चे अब भी कम नहीं हुए हैं. सलमान खान का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन की यह सबसे चर्चित जोड़ी थी. जसलीन के हीरो अनूप जलोटा तो बिग बॉस के घर से जा चुके हैं, लेकिन […]

मुंबई : भजन सम्राट अनूप जलोटाकेसाथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आयी 28सालकी जसलीन के चर्चे अब भी कम नहीं हुए हैं. सलमान खान का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन की यह सबसे चर्चित जोड़ी थी. जसलीन के हीरो अनूप जलोटा तो बिग बॉस के घर से जा चुके हैं, लेकिन जसलीन पूरे दम-खम के साथ घर में मौजूद हैं. इस युवा प्रतिभागी की मुश्किल यह है कि अब अनूप जलोटा से उनके रिश्ते को लेकर घर में उनका मजाक उड़ायाजा रहा है. इससे शो के होस्ट दबंग सलमान खान बेहद गुस्से में हैं.

सलमान खान ने सुरभि राणा और दीपक ठाकुर की खूब क्लास लगायी. दरअसल, दोनों ने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्तों का मजाक उड़ाया था. कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है. इसका नाम दिया है ‘वीकेंड का वाॅर’.इस प्रोमो के मुताबिक, दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर के सदस्य रोमिल चौधरी से बातचीत में जसलीन को लेकर मजाक उड़ारहे हैं.

वीडियो में दीपक कह रहे हैं, ‘ऐसा रिलेशन बनाने के लिए गट्स चाहिए और सामने वाले के पास पैसा.’ यह सुनकर जसलीन भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं कि क्या तुम मुझे अप्रत्यक्ष रूप से लालची महिला कह रहे हो?

इस वाद-विवाद ने सलमान को नाराज कर दिया. बेहद गुस्से में सलमान ने दीपक से पूछा, ‘दीपक, क्या तुम ठीक हो? तुम्हें किसी पर पर्सनल कमेंट करने का हक किसने दिया. और सुरभि, एक महिला होते हुए भी तुमने एक महिला का चरित्र हनन किया. यह गाली देने से ज्यादा बुरा था.’

ज्ञातहो कि जसलीन पर तंज कसते हुए सुरभि ने एक बार ‘मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया’ गीत गाया था. इस पर जसलीन और सुरभि के बीच बहस भी हुई थी.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि भजन सम्राट अनूप जलोटाने शो से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले जसलीन के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया. लोकप्रिय गायक ने साफ-साफ कहा कि संगीत सिखाने के अलावा जसलीन से उनका कोई और रिश्ता नहीं था.

एक निजी समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने कहा कि जसलीन से उनका रिश्ता सिर्फ संगीत सिखाने का था. ‘बिग बॉस-12’ में बतौर कपल जाने के पीछे का षड्यंत्र जसलीन के पिता केसर मथारू ने रचा था. अनूप जलोटा जब बिग बॉस के घर में दाखिल हुए, तब सलमान ने जसलीन का परिचय लोकप्रिय गायककी गर्लफ्रेंड के रूप में दुनिया से कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें