एकता कपूर अपना लोकप्रिय टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी पर दोबारा लेकर आ रही हैं और इसके प्रमोशन में वह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. फैंस शो को लेकर खासा उत्साहित है. अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी शो के प्रमोशन के लिए जुड़े हैं. शाहरुख और एकता कपूर का एक वीडियो भी सामने आ चुका है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लेकिन इस वीडियो के लिए शाहरुख की फीस जानकार आप हैरान रह जायेंगे.
चैनल ने शाहरुख खान के साथ एक वीडियो के अलावा और तीन वीडियो शूट किये हैं. शुरुआत में प्रमोशन के लिए सिर्फ एक वीडियो शूट करना था लेकिन बाद में उन्होंने अन्य 3 वीडियो शूट किये.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख ने एकता कपूर के साथ वाले वीडियो के लिए 5 करोड़ और बाकी 3 वीडियो के लिए 1-1 करोड़ रुपये लिये हैं. इन 4 वीडियो के अलावा शाहरुख खान ने सीरीयल के लिए बतौर नैरेटर अपनी आवाज दी है. इतना सब करने के लिए शाहरुख ने 8 करोड़ की फीस ली है.
‘कसौटी जिंदगी की’ ने कई सालों तक दर्शकों को टीवी पर एंटरटेन किया था. नये शो में लीड किरदार प्रेरणा की भूमिका में ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस नजर आने वाली हैं और पार्थ समांथा, अनुराग बासु के रोल में होंगे. कहा जा रहा है कि पार्थ इस सीरीयल के लिए भारी-भरकम फीस ले रहे हैं.