15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुओं को भेजें ये दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश, शिक्षक दिवस पर कर देंगे भावुक

Teachers Day 2025 Wishes in Hindi: शिक्षक दिवस 2025 पर अपने गुरुओं को खास शुभकामनाएं भेजें और उनका आशीर्वाद पाएं. शिक्षक जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, जो ज्ञान के साथ संस्कार भी देते हैं. इस मौके पर दिल छू लेने वाले संदेश भेजकर आप अपने गुरु के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं.

Teachers Day 2025 Wishes in Hindi: शिक्षक (Teacher) सिर्फ पढ़ाई ही नहीं कराते बल्कि जीवन जीने की सही राह भी दिखाते हैं. शिक्षक दिवस (Teachers Day 2025) हमारे गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का विशेष अवसर है. इस दिन छात्र अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं और आभार संदेश भेजकर उनके योगदान को याद करते हैं. अगर आप भी अपने गुरु को खास अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां दिल छू लेने वाले मैसेज दिए गए हैं.

शिक्षक दिवस का महत्व क्या है? (Teachers Day 2025 Wishes in Hindi)

भारत में हर साल 5 सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. यह दिन छात्रों और शिक्षकों के रिश्ते को और मजबूत बनाता है. इस मौके पर छात्र अपने शिक्षकों को आभार व्यक्त करने के लिए शुभकामनाएं, संदेश और उपहार देते हैं.

इसे भी पढ़ें- Teachers के सम्मान दिल छू लेने वाली ये 10 लाइनें बोलें, शिक्षक दिवस 2025 पर सभी करेंगे तारीफ | Teachers Day 2025

टीचर्स डे पर शुभकामनाएं (Teachers Day 2025 Wishes in Hindi) 

गुरु का स्थान सबसे महान है, उनके बिना जीवन अधूरा है. हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षक वो दीपक हैं जो अंधकार मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

आपके मार्गदर्शन से ही सपने पूरे होते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

आप जैसे गुरु मिलना सौभाग्य की बात है. हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षा का सही अर्थ हमें आपसे मिला है. हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षक जीवन के असली प्रेरक होते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

आपकी सीख हमें आगे बढ़ने की शक्ति देती है. हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षक वो हैं जो हर गलती सुधारना सिखाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

आप हमेशा हमारे लिए आदर्श रहेंगे. हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षक का आशीर्वाद जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. हैप्पी टीचर्स डे.

आप ज्ञान ही नहीं, संस्कार भी देते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

शिक्षक हर छात्र के जीवन को आकार देते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

आपके बिना शिक्षा अधूरी है. हैप्पी टीचर्स डे.

आप जीवन को आसान बनाने वाले सच्चे मार्गदर्शक हैं. हैप्पी टीचर्स डे.

आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे. हैप्पी टीचर्स डे.

इसे भी पढ़ें- Teachers Day 2025 in Hindi: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? स्टूडेंट्स के लिए समझना जरूरी

टीचर्स डे पर शुभकामनाएं (Teachers Day 2025 Quotes in Hindi)

टीचर्स डे पर शुभकामनाएं (Teachers Day 2025 Quotes in Hindi) इस प्रकार हैं-

क्रमांकशुभकामना संदेश 
1गुरु का स्नेह जीवन को रोशन करता है. हैप्पी टीचर्स डे.
2आप हमारी सफलता की असली वजह हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
3शिक्षक का आशीर्वाद जीवन की दिशा बदल देता है. हैप्पी टीचर्स डे.
4आप जैसे गुरु मिलना सौभाग्य है. हैप्पी टीचर्स डे.
5आपकी दी हुई शिक्षा हमेशा काम आएगी. हैप्पी टीचर्स डे.
6गुरु ही हमें सही-गलत का फर्क सिखाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
7आपकी वजह से ही हम सपने पूरे कर पाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
8शिक्षक का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. हैप्पी टीचर्स डे.
9आप जीवन को सही राह पर ले जाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
10गुरु का मार्गदर्शन ही असली पूंजी है. हैप्पी टीचर्स डे.
11आप हमें हर स्थिति से लड़ना सिखाते हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
12आपका आशीर्वाद हमेशा साथ बना रहे. हैप्पी टीचर्स डे.
13शिक्षक बिना जीवन अधूरा लगता है. हैप्पी टीचर्स डे.
14आप हमारे आदर्श और प्रेरणा हैं. हैप्पी टीचर्स डे.
15आपका दिया ज्ञान हमें जीवनभर मार्गदर्शन करता रहेगा. हैप्पी टीचर्स डे.

इसे भी पढ़ें- Speech on Teachers Day 2025: 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर भाषण कैसे दें? ऐसे की शुरुआत तो तालियों से होगा स्वागत!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel